भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में दर्दनाक हादसा ( Road Accident In Bhojpur ) हुआ है. यहां पर अनियंत्रित डंपर ( Uncontrolled Dumper ) ने तीन लोगों को रौंद दिया है. इस हादसे में एक की मौत मौके पर हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल आरा में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा इमादपुर थाना इलाके के सहियारा गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि सहियारा गांव निवासी अंगद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 66 वर्षीय अयोध्या साह और 60 वर्षीय हरे कृष्णा साह गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- Crime in Bihar: भोजपुर में टूट रहे आपराधिक घटनाओं के रिकॉर्ड, 7 महीने में 64 लोगों की हत्या
घायलों के के परिजनों ने बताया कि सभी लोग सुबह में सहीयारा गांव के समीप सड़क किनारे टहल रहे थे. तभी अनियंत्रित डंपर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.