भोजपुर: गुजरात में बिहार के मजदूरों की पिटाई पर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया है. स्थानीय प्रखंड के हसन बाजार में पुतला दहन करते हुए प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं.
5 सूत्री मांगों के लिए प्रदर्शन
रालोसपा प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे बिहारवासियों के हित में सरकार से 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के हसन बाजार में पुतला दहन किया गया है. इसमें राज्य से बाहर फंसे मजदूरों और अन्य लोगों को शीघ्र वापस लाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाने की भी मांग रखी गई है.
ये हैं पांच मांगे-
उन्होंने कहा कि गुजरात सहित अन्य राज्यों में बिहार के लोगों के साथ हो रहे र्दुव्यवहार को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने, बिहार में आने वाली ट्रेनों में यात्री सुविधा की समुचित व्यवस्था करने, जिनके खाते में अभी तक राशि नहीं डाली गई है उनके खाते में शीघ्र 2 हजार रुपए डालने और प्राकृतिक प्रकोप से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की गयी है.