भोजपुर: बिहार के आरा में समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. पांच वर्षीय मासूम बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की घिनौनी घटना (rape with five year old boy in Ara) को अंजाम दिया गया है. शिक्षा के मंदिर में ले जा कर पड़ोसी के द्वारा ये हरकत की गयी है. पीड़ित बच्चे का मेडिकल पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में कराया गया. शाहपुर थाना में केस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ेंः Bhojpur News: .. तो धोखा दे गई पिस्टल, भोजपुर में बैक लूट की कोशिश नाकाम.. वारदात CCTV में कैद
"पीड़ित पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज करायी गयी है. बच्चे का मेडिकल कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - जय बाबू राम, एएसआई, शाहपुर थाना
क्या है मामलाः पीड़ित बच्चे के चाचा ने बताया कि पड़ोसी ने मिठाई देने के बहाने बच्चे को एक पास के स्कूल में बहला कर ले गया. वहां उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. बच्चे के चाचा ने बताया कि पीड़ित बच्चे से बड़ी उसकी बहन है. उसी ने आरोपी के साथ स्कूल में ले जाते देखी थी. घर पर लोग बच्चे को ढूंढ रहे थे उसने स्कूल की तरफ ले जाने वाली बात बताई. वे लोग स्कूल की तरफ जा रहे थे तो देखा कि बच्चा रोते हुए स्कूल से बाहर आ रहा था. उसके कपड़े में खून लगा था.
पुलिस कर रही जांचः पूछने पर बच्चे ने बताया कि उसके साथ गलत हुआ है. बच्चे ने आरोपी के बारे में भी बताया. जिसके बाद वे लोग उसके घर गए लेकिन तबतक फरार हो चुका था. इस घटना की जानकारी शाहपुर थाना को देते हुए नामजद केस दर्ज कराया गया. बच्चे का मेडिकल कराने आये शाहपुर थाना के एएसआई जय बाबू राम ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज करायी गयी है. बच्चे का मेडिकल कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.