ETV Bharat / state

भोजपुर में जमीन विवाद में प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - धर्मेंद्र यादव पर फायरिंग

आरा में जमीन विवाद में प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने गोली मार (Relative Shot In Bhojpur) दी. हमला का आरोप बहन के ससुराल पक्ष के लोगों पर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

जमीन विवाद में फायरिंग
जमीन विवाद में फायरिंग
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 11:06 PM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में जमीन विवाद में प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली बाएं हाथ और एवं बाएं पैर में घुटने के पास लगी (Property Dealer Shot In Bhojpur) है. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil police station in Bhojpur) के जमीरा गांव में बांध के पास वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने गोलियों से भूना

"उसकी बहन का जमीन गांव में है. बहन के भैंसुर का लड़का बोल रहा था कि मैं उस जमीन को बेच दूंगा. जिसको लेकर जमीरा सरपंच के पास पंचायती हुई थी और उसने मारने की धमकी दी थी. गुरुवार को पटना से गांव वापस लौटने के दौरान जमीरा गांव में बांध के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक पर उसे गोली मार दी. इसके बाद वे लोग फरार हो गए."-धर्मेंद्र यादव, घायल प्रॉपर्टी डीलर


पिपरहियां गांव का है घायल प्रॉपर्टी डीलरः घायल युवक की पहचना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव वार्ड नंबर 1 निवासी राम ध्यान सिंह का 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव के रूप में की गई है. वह जमीन खरीद बिक्री का काम करता है. घायल धर्मेंद्र यादव ने अपनी बहन के भैंसुर लड्डू के लड़के दिनेश पर गोली मारने का आरोप (Relative Shot In Bhojpur ) लगाया है.

ऑपरेशन कर निकाली गई गोलीः मामले में पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है. वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि घायल युवक को एक गोली बाएं हाथ में और एक गोली बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी है. गोली अंदर फंसी हुई थी. उसका ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया है. अभी मरीज का बीपी और पल्स बिल्कुल स्टेबल है. लेकिन उसे अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में जमीन विवाद में प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली बाएं हाथ और एवं बाएं पैर में घुटने के पास लगी (Property Dealer Shot In Bhojpur) है. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil police station in Bhojpur) के जमीरा गांव में बांध के पास वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने गोलियों से भूना

"उसकी बहन का जमीन गांव में है. बहन के भैंसुर का लड़का बोल रहा था कि मैं उस जमीन को बेच दूंगा. जिसको लेकर जमीरा सरपंच के पास पंचायती हुई थी और उसने मारने की धमकी दी थी. गुरुवार को पटना से गांव वापस लौटने के दौरान जमीरा गांव में बांध के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक पर उसे गोली मार दी. इसके बाद वे लोग फरार हो गए."-धर्मेंद्र यादव, घायल प्रॉपर्टी डीलर


पिपरहियां गांव का है घायल प्रॉपर्टी डीलरः घायल युवक की पहचना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव वार्ड नंबर 1 निवासी राम ध्यान सिंह का 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव के रूप में की गई है. वह जमीन खरीद बिक्री का काम करता है. घायल धर्मेंद्र यादव ने अपनी बहन के भैंसुर लड्डू के लड़के दिनेश पर गोली मारने का आरोप (Relative Shot In Bhojpur ) लगाया है.

ऑपरेशन कर निकाली गई गोलीः मामले में पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है. वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि घायल युवक को एक गोली बाएं हाथ में और एक गोली बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी है. गोली अंदर फंसी हुई थी. उसका ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया है. अभी मरीज का बीपी और पल्स बिल्कुल स्टेबल है. लेकिन उसे अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.