ETV Bharat / state

भोजपुर में पैसे के विवाद में गोली मारकर हत्या, शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका - प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

भोजपुर के आरा में हथियारबंद अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर (Shot Property Dealer In Bhojpur) कर दिया. मामला नवादा थाना क्षेत्र का है जहां युवक का शव बरामद किया गया है. पढे़ं पूरी खबर...

भोजपुर में पैसे के विवाद में गोली मारकर हत्या
भोजपुर में पैसे के विवाद में गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 3:43 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में हत्या की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. हथियारबंद अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. जिले के नवादा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक के शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक कर अपराधी फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नवादा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यह मामला जिले के रेलवे पश्चिमी गुमटी के पास की बताई गयी है.

यह भी पढ़ें: बगहा में तिरहुत नहर से तीन दिन में 3 अज्ञात शव बरामद, अबतक नहीं हुई लाश की पहचान

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर शव फेंका: दरअसल यह मामला भोजपुर का है. जहां एक प्रॉपर्टी डीलर बीते रात से ही अपने घर से लापता था. देर रात बीत जाने के बाद भी वह अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन इधर उधर खोजबीन करने लगे. जिसके बाद आज सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि युवक जितेंद्र चौधरी का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है. तत्काल इस बात की सूचना मिलने के बाद नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को शिनाख्त करने के बाद पूरे मामले की छानबीन में जुट गई हैं. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

शव रेलवे ट्रैक पर हुआ बरामद: मृतक युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गोढ़ना निवासी जितेंद्र चौधरी (35 साल) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक युवक मुख्य रूप से जमीन और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया किजितेंद्र चौधरी कल रात से ही घर से बाहर गया हुआ था और वह देर रात तक घर वापस नहीं आ पाया. इस बात से हमलोग काफी परेशान हो गये. उसके बाद बताया कि जितेन्द्र चौधरी के जमीन का पैसा किसी महिला के पास था. जिसके लिए वह उस महिला के पास गये. इसी दौरान एक हमलोगों के पास एक वॉइस मैसेज आया जिसमें बताया गया है कि हमें कुछ लोग शराब पिलाकर हत्या करने की साजिश रच रहे हैं. उसके बाद ही हमलोगों को रेलवे ट्रैक पर शव होने की खबर मिली है. फिलहाल यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर उस युवक की हत्या किसने किया और क्यों किया. सूचना मिलते ही नवादा थाना के एसआई सुरेश रविदास ने बताया कि अपराधियों के द्वारा प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गयी है. इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: दरभंगा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, सिर में 2 गोली मारकर हुई हत्या

'जितेंद्र चौधरी कल रात से ही घर से बाहर था और वह देर रात तक घर वापस नहीं आया. इस बात से हमलोग काफी परेशान हो गये थे. जितेन्द्र चौधरी के जमीन का पैसा किसी महिला के पास था. जिसके लिए वह उस महिला के पास गया हुआ था. इसी दौरान हमलोगों के पास एक वॉइस मैसेज आया, जिसमें जितेंद्र ने बताया कि हमें कुछ लोग शराब पिलाकर हत्या करने की साजिश रच रहे हैं'- परिजन, मृतक युवक

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में हत्या की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. हथियारबंद अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. जिले के नवादा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक के शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक कर अपराधी फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नवादा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यह मामला जिले के रेलवे पश्चिमी गुमटी के पास की बताई गयी है.

यह भी पढ़ें: बगहा में तिरहुत नहर से तीन दिन में 3 अज्ञात शव बरामद, अबतक नहीं हुई लाश की पहचान

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर शव फेंका: दरअसल यह मामला भोजपुर का है. जहां एक प्रॉपर्टी डीलर बीते रात से ही अपने घर से लापता था. देर रात बीत जाने के बाद भी वह अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन इधर उधर खोजबीन करने लगे. जिसके बाद आज सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि युवक जितेंद्र चौधरी का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है. तत्काल इस बात की सूचना मिलने के बाद नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को शिनाख्त करने के बाद पूरे मामले की छानबीन में जुट गई हैं. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

शव रेलवे ट्रैक पर हुआ बरामद: मृतक युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गोढ़ना निवासी जितेंद्र चौधरी (35 साल) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक युवक मुख्य रूप से जमीन और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया किजितेंद्र चौधरी कल रात से ही घर से बाहर गया हुआ था और वह देर रात तक घर वापस नहीं आ पाया. इस बात से हमलोग काफी परेशान हो गये. उसके बाद बताया कि जितेन्द्र चौधरी के जमीन का पैसा किसी महिला के पास था. जिसके लिए वह उस महिला के पास गये. इसी दौरान एक हमलोगों के पास एक वॉइस मैसेज आया जिसमें बताया गया है कि हमें कुछ लोग शराब पिलाकर हत्या करने की साजिश रच रहे हैं. उसके बाद ही हमलोगों को रेलवे ट्रैक पर शव होने की खबर मिली है. फिलहाल यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर उस युवक की हत्या किसने किया और क्यों किया. सूचना मिलते ही नवादा थाना के एसआई सुरेश रविदास ने बताया कि अपराधियों के द्वारा प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गयी है. इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: दरभंगा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, सिर में 2 गोली मारकर हुई हत्या

'जितेंद्र चौधरी कल रात से ही घर से बाहर था और वह देर रात तक घर वापस नहीं आया. इस बात से हमलोग काफी परेशान हो गये थे. जितेन्द्र चौधरी के जमीन का पैसा किसी महिला के पास था. जिसके लिए वह उस महिला के पास गया हुआ था. इसी दौरान हमलोगों के पास एक वॉइस मैसेज आया, जिसमें जितेंद्र ने बताया कि हमें कुछ लोग शराब पिलाकर हत्या करने की साजिश रच रहे हैं'- परिजन, मृतक युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.