भोजपुर: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास का है. जहां सोमवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने आलू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी मच गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, गोली लगने के बाद स्थानीय घायल व्यवसाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हालांकि घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने के बाद नवादा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. देर शाम हुई इस घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया गांव निवास अभय यादव के रूप में हुई है. वह आरा में रहकर बाजार समिति में आलू का व्यवसाय करता था.
पूरा मामला:
- अपराधियों ने आलू कारोबारी को मारी गोली
- नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास की घटना
- अस्पताल जाने के दौरान घायल ने तोड़ा दम
- मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
- वारदात से इलाके में सनसनी