भोजपुरः बिहार के भोजपुर ने शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग टीम पर हमला (Police team attacked in Bhojpur) कर दिया. छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम पर हमले में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव के महादलित टोले की है. यहां अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई आबकारी विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला बोल दिया. पुलिस की टीम पर महिलाओं के साथ साथ पुरुषों ने सभी ईंट पत्थरों से हमला किया.
ये भी पढ़ेंः Bhojpur Crime News : शराब बेचने को लेकर चली गोली, 1 की मौत, 2 जख्मी
उत्पाद निरीक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटाः हमले में उत्पाद विभाग के निरीक्षक चौधरी सूर्यभूषण को शराब माफियाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट की इस घटना में इंस्पेक्टर की उंगली कट गई. सिर भी फट गया और सीने में भी गम्भीर चोट आई है. पुलिस और ग्रामीणों के बीच इस झड़प का फायदा उठाते हुए ग्रामीणों ने पुलिस छापेमारी में जब्त किए गए देसी शराब के साथ-साथ गिरफ्तार चार शराब कारोबारियों को भगा ले गए.
जब्ती सूची फाड़ दी और पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त कर दियाः शराब माफिया इस कदर पुलिस टीम पर हावी हुए थे कि पुलिस के द्वारा बनाई गई जब्ती सूची और एफआईआर कॉपी को भी फाड़ कर फेंक दिया. आनन फानन में पूरी आबकारी टीम को वहां से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. मारपीट के इस घटना में उत्पाद निरीक्षक चौधरी सूर्यभूषण ने बताया कि अवैध शराब की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम घाघा गांव के महादलित टोले में छापेमारी करने गई थी. सूचना के अनुसार 30 से 40 लीटर देसी शराब जो कि वहां बनाई जा रही थी. उसको हमने जब्त किया था और चार व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया था.
11 पुलिसकर्मी भी हो गए घायलः मौके पर टीम के द्वारा जब्ती सूची बनाई जा रही थी. इतने में करीब 40-50 की संख्या में महिला और पुरुष लाठी-डंडा ले कर टूट पड़े और पत्थरबाजी भी करने लगे. हमलोग कुछ एक्शन लेते उसके पहले वो लोग पूरी तरह से हावी हो गए. इसमें हमलोग के जवान, जिसमें महिला सिपाही भी शामिल है, कुल 11 लोगों को चोट आई. भीड़ ने पुलिस की तीन गाड़ी को भी तोड़ दिया. पुलिसकर्मियों के मोबाइल को भी तोड़ दिया और जब्ती सूची फाड़ दी.
गिरफ्तार लोगों को छुड़ा ले गई भीड़ः भीड़ ने पकड़े गए आरोपियों को छुड़ा लिया. फ़िलहाल उत्पाद निरीक्षक की तहरीर पर जगदीशपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. इस केस में स्थानीय चौकीदार की जानकारी से कुछ नामजद लोगों पर और दर्जनों अज्ञात पर एफआईआर किया गया है.आज की घटना में जख्मी पुलिसकर्मी निरीक्षक चौधरी सूर्यभूषण, अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, अजित कुमार, पूजा कुमारी, एएसआई मदन लाल यादव, जितेंद्र कुमार, जयराम प्रसाद, रामजी चौधरी, सिपाही मनीष कुमार, होमगार्ड रानी कुमारी घायल हो गए.सभी घायलों का इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया.
"अवैध शराब की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम घाघा गांव के महादलित टोले में छापेमारी करने गई थी. सूचना के अनुसार 30 से 40 लीटर देसी शराब जो कि वहां बनाई जा रही थी. उसको हमने जब्त किया था और चार व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया था. मौके पर टीम के द्वारा जब्ती सूची बनाई जा रही थी. इतने में करीब 40-50 की संख्या में महिला और पुरुष लाठी-डंडा ले कर टूट पड़े और पत्थरबाजी भी करने लगे. इसमें हमलोग के जवान, जिसमें महिला सिपाही भी शामिल है, कुल 11 लोगों को चोट आई. भीड़ ने पुलिस की तीन गाड़ी को भी तोड़ दिया. पुलिसकर्मियों के मोबाइल को भी तोड़ दिया और जब्ती सूची फाड़ दी. भीड़ ने पकड़े गए आरोपियों को छुड़ा लिया" -चौधरी सूर्यभूषण, इंस्पेक्टर, उत्पाद विभाग