भोजपुर: बिहार की भोजपुर पुलिस ने बैंककर्मी से हुई लूट (Robbery from Bank Worker) का पर्दाफाश कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार (Three Accused Arrested) किया है. तीन दिन पहले अपराधियों ने बैंककर्मी से दिनदहाड़े लूट लिया था. घटना के बाद पुलिस टीम लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई मोटरसाइकिल और मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. साथ ही अपराधियों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बैंक से बाहर निकलते ही सीने पर तान दी पिस्तौल, CCTV में कैद हुई वारदात
लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि संदेश थाना क्षेत्र के रहने वाले एचडीएफसी बैंक में सहायक मैनेजर मोहम्मद नसिम के साथ लूट हुई थी. उनके साथ पांच बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल को सरेराह लूट लिया था और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद सदर डीएसपी विनोद कुमार के नेतृत्व में संदेश थाना पुलिस, कोईलवर थाना और चांदी थाना के अलावा डीआईयू की टीम को तत्काल लूट कांड में शामिल सभी अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में 'बाइकर्स गैंग' ने व्यापारी से लूटे 21 लाख रुपए, छापेमारी जारी
जिसके बाद टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं के आधार पर कांड में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से मैनेजर से लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद कर ली गयी है. लूटकांड में अभियुक्तों द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया गया. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.