ETV Bharat / state

भोजपुर: पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

भोजपुर में पुलिस ने सड़क जाम हटाने को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

सड़क जाम
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 1:37 PM IST


भोजपुर: जिले में पुलिस की क्रुरता सामने आई है. पुलिस ने सड़क जाम हटाने को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत धरहरा पुल के पास का है. बताया जा रहा है कि सड़क पर सुबह से जाम थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम हटा रही थी. इस दौरान पुलिस ने कैमूर निवासी अभिषेक को जाम हटाने को लेकर पिटाई शुरू कर दी. अभिषेक इस घटना का मोबाइल से रिकार्डिंग करने लगा. पुलिस इस बात को लेकर पुलिस भड़क गई और उसकी लाठी से जमकर पिटाई कर दी.

आक्रोशित लोगाों ने किया सड़क जाम

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलते ही नगर थाना दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामला शान्त कराने लगी. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शहर में ट्रकों को परमिट देने से जाम लगता है. लोगों ने बताया कि पुलिस का पैसे लेते हुए वीडियों भी वायरल हुआ था.


भोजपुर: जिले में पुलिस की क्रुरता सामने आई है. पुलिस ने सड़क जाम हटाने को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत धरहरा पुल के पास का है. बताया जा रहा है कि सड़क पर सुबह से जाम थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम हटा रही थी. इस दौरान पुलिस ने कैमूर निवासी अभिषेक को जाम हटाने को लेकर पिटाई शुरू कर दी. अभिषेक इस घटना का मोबाइल से रिकार्डिंग करने लगा. पुलिस इस बात को लेकर पुलिस भड़क गई और उसकी लाठी से जमकर पिटाई कर दी.

आक्रोशित लोगाों ने किया सड़क जाम

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलते ही नगर थाना दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामला शान्त कराने लगी. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शहर में ट्रकों को परमिट देने से जाम लगता है. लोगों ने बताया कि पुलिस का पैसे लेते हुए वीडियों भी वायरल हुआ था.

Intro:जहां एक ओर सूबे के डीजीपी पुलिस को आम लोगों से बेहतर रिश्ता बनाने का निर्देश देते रहते हैं वहीं दूसरी ओर भोजपुर में पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली जब एक आम नागरिक के शरीर पर पुलिस ने अपनी लाठी तोड़ ।इस बात का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और न्याय के लिए बीच सड़क पर बैठ गए।


Body:दरअसल मामला नगर थाना क्षेत्र के धरहरा पुल के पास की है जहां सुबह में पूर्व से ही जाम की स्थिति बनी हुई थी।तभी अपने नानी के घर आया हुआ कैमूर जिला के भभुआ निवासी देव कुमार के पुत्र अभिषेक राज मार्केटिंग करने जा रहे थे।तभी सड़क जाम को जाम मुक्त कराने के बहाने उक्त युवक पर लाठी बरसानी शुरू कर दी।हद तो तब हो गयी जब युवक मार खाते हुए भी पुलिस को पीटते हुए अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा।उक्त युवक की इस हरकत पर पुलिस ने अपनी पुलिसिया गर्मी दिखाते हुए लाठी की बारिश तेज कर दी और युवक का मोबाइल छीन लिया।लेकिन तब तक स्थानीय लोगों के गुस्से का पैमाना भी छलकने लगा और देखते ही देखते आम जनता पुलिस पर हावी हो गयी।जब स्थिति बदलने लगी तब आनन फानन में पुलिस वहां से नौ दो ग्यारह हो गयी।मामला गर्म होने के बाद नगर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और मामले को शांत करने की कोशिश की।
क्या कहते हैं पदाधिकारी-।नगर थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर वो कुछ भी कहने से बचते नजर आए।


Conclusion:स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों के आरोप है कि भोजपुर की पुलिस पैसे लेकर गाड़ी ओवरटेक करवाती है।हालांकि इस मामले को लेकर ट्रक चालकों से पैसे लेते हुए कई बार भोजपुर पुलिस का वीडियो वायरल हुआ है बावजूद इसके सुधार नही हो रहा है। अब सवाल यह उठता है पुलिस की दबंगई आखिर कब तक चलेगी?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.