भोजपुर: जिले में कोरोना के प्रति जागरूक करने का एक अनोखा तरीका देखने को मिला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर की तरफ से यमराज की टीम जिलावासियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सतर्क करती नजर आई. इस टीम में यमराज के अलावा भगवान चित्रगुप्त और कोरोना यमदूत शामिल थे.
यमराज की टीम बैंकों में, पीडीएस डीलर्स के पास, बाजारों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करती नजर आई. जहां भीड़ होने की संभावना है, वहां लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा था. जो लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षात्मक उपाय अपना रहे हैं, उनका नाम यमराज अपनी सूची से काटते नजर आए. यमराज ने कहा कि सतर्क रहने वाले व्यक्ति इस महामारी से बच जाएंगे. बाकी लोगों को कोरोना यमलोक पहुंचा देगा.
यमराज बनकर लोगों को किया जागरूक
दरअसल कोरोना से लोगों को बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक को बेहद प्रभावी तरीका माना जा रहा है. इसके माध्यम से लोगों को सहज समझ आ रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग, अनावश्यक घर से न निकलने, मास्क पहनने, हाथों की सफाई और बचाव के अन्य उपाय अपनाकर कोविड-19 के खतरों को कम कर सकते हैं. इस संबंध में यमराज ने बताया कि सतर्कता नहीं बरतने की वजह से जिले में कोरोना के मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमलोग पूरा एहतियात बरतते तो अपना बचाव कर सकते थे. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सभी के लिए बेहद जरूरी है.