भोजपुर: ड्यूटी करने जा रहे हाई स्कूल के 48 वर्षीय चपरासी रमाशंकर राम की ट्रेन से कट कर मौत हो गई. घटना के बाद आरा जीआरपी पुलिस के ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ड्यूटी जाने के दौरान हुई घटना
बताया जा रहा है कि छोटी कल्याणपुर गांव के रमाशंकर राम ट्रेन से ड्यूटी करने भटौली उच्च विद्यालय जा रहे थे. तभी जगजीवन हाल्ट के पास पैर स्लिप करने की वजह से ट्रेन से नीचे गिर गए और ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों में कोहराम
घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक के घर में एक पुत्र और पत्नी हैं. परिजनों की माने तो आदेशपाल की नौकरी से ही घर का सब खर्च चलता था. आदेशपाल की मौत के बाद से परिजनों के सामने घर चलाने की भी संकट आ गई है.