भोजपुर: उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर दुलारपुर बाजार के पास पिकअप ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया. इस दौरान तीनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. घायलो को उदवंतनगर पुलिस की गश्ती दल द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
यह भी पढ़ें- बहुते महंगाई है! सिर पर छोटा सिलेंडर, गले में प्याज की माला, अब तो कुछ बोलिए सरकार
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
जानकारी के अनुसार, मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी बृजनंदन यादव का 20 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार था. वहीं दोनों जख्मी युवक भी जमीरा गांव के ही जुली यादव और अमन कुमार हैं. इधर, जख्मी अमन कुमार ने बताया कि सुबह तीनों दोस्त बाइक से किसी काम के लिए संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव जा रहे थे. तभी वापस लौटने के दौरान दुलारपुर बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने उन्हें रौंद दिया.
दो युवक घायल
घटना के बाद तीनों घायलों को उदवंतनगर गश्ती पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था. तभी शैलेश कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.