भोजपुर (संदेश): जिले के संदेश थाना क्षेत्र के बिछियांव गांव में दिवाल गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हो गया है. मृतक मजदूर की पहचान बिछियांव गांव निवासी उमेश राम के 28 वर्षीय पुत्र पिंटू राम के रुप में हुई है. वहीं घायल मोहन राम का पुत्र सुभाष राम है. घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुभाष राम का घर बन रहा था. जिसके छत के लिए दिवाल पर ग्रामीणों के सहयोग से बीम चढाया जा रहा था. एक बीम को दिवाल पर चढा दिया गया. दूसरा बीम चढाया जा रहा था तभी दिवाल भरभरा कर गिर पड़ा. जानकारी के अनुसार दिवाल पांच ईंच चौड़ा होने के कारण वजन नहीं सह सका और दीवाल गिर गया. जिसमें दोनों लोग दब गए.
इलाज के क्रम में एक की मौत
आनन फानन में ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों लोगों को दिवाल के मलवे से निकाला. जिसके बाद इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल इलाज ले जाया गया. जिसमें पिंटू राम ने अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे को सदर अस्पताल से इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.