ETV Bharat / state

आराः भारत बंद का व्यापक असर, महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया एनएच-30 जाम - Bihar Police Armed Act

राजद की ओर से आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. महागठबंधन के नेता, कार्यकर्ता इसे सफल बनाने की कोशिश में जुटे हैं. आरा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बंद के कारण एनएच-30 पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. जिससे आम राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भारत बंद का व्यापक असर
भारत बंद का व्यापक असर
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 12:01 PM IST

भोजपुरः बिहार विधानसभा में सदस्यों के साथ हुए बर्बर बर्ताव के विरोध में राजद की ओर से आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. महागठबंधन के नेता, कार्यकर्ता इसे सफल बनाने की कोशिश में जुटे हैं. आरा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः पटना: ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए निकाला मशाल जुलूस

एनएच-30 को किया जाम
आरा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. शहरों में घूम-घूमकर महागठबंधन के नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सुबह से ही राजद और भाकपा माले के कार्यकर्ता शहर की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते नजर आए. बंद का सबसे ज्यादा असर शहर के बस स्टैंड के निकट एनएच-30 पर देखा गया. जहां माले कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

एनएच-30 पर यातायात प्रभावित
भारत बंद के कारण एनएच-30 पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. जिससे आम राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. यह सरकार किसान विरोधी, नौजवान विरोधी है.

इसे भी पढ़ेंः संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का भाकपा माले ने किया समर्थन

'गुलाम बनाना चाहती है सरकार'
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने आगे कहा कि सरकार काला कानून व बिहार पुलिस सशस्त्र अधिनियम को पारित कर लोगों को गुलाम बनाना चाहती है. वहीं राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा में विधायकों के साथ पुलिसिया जुल्म हुआ है, वह लोकतंत्र के लिए खतरा है.

भोजपुरः बिहार विधानसभा में सदस्यों के साथ हुए बर्बर बर्ताव के विरोध में राजद की ओर से आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. महागठबंधन के नेता, कार्यकर्ता इसे सफल बनाने की कोशिश में जुटे हैं. आरा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः पटना: ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए निकाला मशाल जुलूस

एनएच-30 को किया जाम
आरा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. शहरों में घूम-घूमकर महागठबंधन के नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सुबह से ही राजद और भाकपा माले के कार्यकर्ता शहर की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते नजर आए. बंद का सबसे ज्यादा असर शहर के बस स्टैंड के निकट एनएच-30 पर देखा गया. जहां माले कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

एनएच-30 पर यातायात प्रभावित
भारत बंद के कारण एनएच-30 पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. जिससे आम राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. यह सरकार किसान विरोधी, नौजवान विरोधी है.

इसे भी पढ़ेंः संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का भाकपा माले ने किया समर्थन

'गुलाम बनाना चाहती है सरकार'
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने आगे कहा कि सरकार काला कानून व बिहार पुलिस सशस्त्र अधिनियम को पारित कर लोगों को गुलाम बनाना चाहती है. वहीं राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा में विधायकों के साथ पुलिसिया जुल्म हुआ है, वह लोकतंत्र के लिए खतरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.