भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले के पीरो थाना (Piro Police Station) क्षेत्र में तीन दिन से लापता डॉक्टर का शव मिला है. ग्रामीण चिकित्सक का शव घर के पास स्थित खंडहर से लावारिस हालत में बरामद किया गया. मृतक के परिजन जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...
यह भी पढ़ें- आर्थिक अपराध इकाई ने पूर्व DSP तनवीर अहमद के पटना और बेतिया आवास पर मारा छापा
मामला पीरो थाना क्षेत्र के मोथी गांव का है. मृतक की पहचान मंतोष कुमार के रूप में हुई है. परिजन फिलहाल किसी का नाम लेकर आरोप नहीं लगा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल (Sadar Hospital Aara) भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंतोष रविवार को घर से किसी काम के लिए बाहर गए हुए थे. वह देर रात तक नहीं लौटे. इसके बाद घर के लोगों ने उनकी तलाश की. जब उनका कोई पता नहीं चला तो मंगलवार को गुमशुदगी का आवेदन पीरो थाना पुलिस को दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मंतोष को किसी ने जहर देकर मारा और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को घर के समीप खंडहर में फेंक दिया. परिजनों ने कहा कि मृतक की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी.
"हत्या जहर देकर की गई या नहीं, इसका पता तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही चलेगा. परिजन अभी हत्यारे या फिर किसी विवाद के बारे में नहीं बता रहे हैं."- अशोक कुमार, डीएसपी, पीरो, भोजपुर
यह भी पढ़ें- सुबह सैर करने वालों से पुलिस बोल रही गुड मॉर्निंग, इसलिए बदला रवैया..