ETV Bharat / state

आरा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पैसों के लेन-देन को लेकर था विवाद - Youth shot in Bhojpur

भोजपुर में हथियार बंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढे़ं पूरी खबर...

भोजपुर में युवक को मारी गोली
भोजपुर में युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 1:51 PM IST

भोजपुर: बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के पटेल बस स्टैंड (Patel Bus Stand) के समीप का है. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:मसौढ़ी हत्या कांड: प्रेमिका से शादी नहीं होने पर गुस्साए प्रेमी ने युवक को उतारा मौत के घाट

जख्मी युवक बिरमपुर गांव निवासी 32 वर्षीय कमता प्रसाद बताया जा रहा है. घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली युवक के पैर में लगी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

जख्मी युवक के अनुसार उसका नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बगान निवासी मोहन कुमार के साथ जमीन खरीदने को लेकर पैसे का विवाद तीन साल से चला आ रहा था. युवक आज सुबह अपनी साइकिल बनवाने के लिए पटेल बस स्टैंड के पास गया हुआ था. वहां से जब वो घर लौट रहा था. इसी दौरान मोहन कुमार का लड़का रोहित कुमार ने उसका पिछा करते हुए उस पर गोली चला दी.

गोली सीधे युवक के पैर में लग गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. गोली चलाने के बाद वह मौके से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही जख्मी के परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकीय देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.

शहर के अति व्यस्ततम इलाके में दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना के बाद वहां के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:बिहार के कटिहार में जलेबी बंटवारे को लेकर जमकर बरसी गोलियां

भोजपुर: बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के पटेल बस स्टैंड (Patel Bus Stand) के समीप का है. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:मसौढ़ी हत्या कांड: प्रेमिका से शादी नहीं होने पर गुस्साए प्रेमी ने युवक को उतारा मौत के घाट

जख्मी युवक बिरमपुर गांव निवासी 32 वर्षीय कमता प्रसाद बताया जा रहा है. घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली युवक के पैर में लगी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

जख्मी युवक के अनुसार उसका नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बगान निवासी मोहन कुमार के साथ जमीन खरीदने को लेकर पैसे का विवाद तीन साल से चला आ रहा था. युवक आज सुबह अपनी साइकिल बनवाने के लिए पटेल बस स्टैंड के पास गया हुआ था. वहां से जब वो घर लौट रहा था. इसी दौरान मोहन कुमार का लड़का रोहित कुमार ने उसका पिछा करते हुए उस पर गोली चला दी.

गोली सीधे युवक के पैर में लग गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. गोली चलाने के बाद वह मौके से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही जख्मी के परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकीय देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.

शहर के अति व्यस्ततम इलाके में दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना के बाद वहां के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:बिहार के कटिहार में जलेबी बंटवारे को लेकर जमकर बरसी गोलियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.