भोजपुर: कृषि कानून बिल (Agricultural Law Bill) के खिलाफ बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में आज भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सैकड़ों की संख्या में भाकपा-माले के कार्यकर्ता हाथों में झंडा-पोस्टर बैनर लिए शहर के बस स्टैंड के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग NH-30 पर बैठ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और कृषि कानून के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: डायवर्सन पार कर रहे दो बाइक सवार युवक नदी में गिरे, एक का शव बरामद, दूसरा लापता
27 सितंबर को शहर बन्द करने को लेकर पिछले कई दिनों से भाकपा-माले के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न जगहों पर माइकिंग करते देखे जा रहे थे. आज अहले सुबह से ही शहर के अलग-अलग जगहों पर भाकपा-माले के कार्यकर्ता पोस्टर बैनर के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भोजपुर का चलंत शौचालय शेखपुरा में फांक रहा धूल, अधिकारियों की लापरवाही से सरकारी संपत्ति का नुकसान
प्रदर्शन के दौरान माले नेताओं ने कहा की देश में बढ़ती महंगाई के लिए सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और अन्य चीजों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी की जा रही है. इस वजह से मध्यम वर्ग और गरीब परिवार के लोगों के जेब पर भारी असर पड़ रहा है. महंगाई के साथ ही बेरोजगारी बढ़ी है. केंद्र सरकार कुछ कॉरपोरेट घरानों को छोड़कर देश की आम जनता के बारे में नहीं सोच रही है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: माले नेता के बेटे की हत्या के दौरान का CCTV फुटेज आया सामने