आरा: भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि आरके सिंह लोकतंत्र का अपहरण करना चाहते हैं. यह साबित करता है कि भाजपा की लोकतंत्र में तनिक भी आस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि आर के सिंह पुलिस प्रशासन पर अलोकतांत्रिक दबाव बना रहे हैं. यह जनादेश का अपहरण है.
'हार को लेकर बौखला गए हैं आर के सिंह'
दरअसल प्रेस वार्ता के दौरान राज्य सचिव भाकपा माले के कुणाल ने कहा की आरके सिंह अपनी हार को लेकर काफी बौखला गए हैं. यही वजह है कि यह आशंका की जा रही है कि वे स्वच्छ और निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया में अनुचित हस्तक्षेप कर सकते हैं. उन्होंने आर के सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुफसिल के थाना प्रभारी जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए इमानदारी के साथ अपनी भूमिका निभा रहे थे. उन्हें आर के सिंह के इशारे पर लाइन हाजिर किया गया है.
राजसत्ता की शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं आर के सिंह - माले
कुणाल ने कहा कि थाना प्रभारी ने मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले चंदन पांडे नामक भाजपा के कार्यकर्ता के खिलाफ एक्शन लिया. आरके सिंह ने उन पर माले के लिए काम करने का आरोप लगाया. थाना प्रभारी दलित हैं. इसलिए आरके सिंह ने टिप्पणी की है. यह उनकी घोर जातिवादी सामंती मानसिकता का परिचायक है. उनका कहना है कि यह एक उम्मीदवार द्वारा अपने मंत्री होने की ताकत और राजसत्ता की शक्ति का दुरुपयोग है. स्पष्ट तौर पर यह आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है. उन्होंने कहा कि वे मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक आवेदन दिया है कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप और जरूरी कार्रवाई करें.
'पुलिस प्रशासन पर अलोकतांत्रिक दबाव बना रहे हैं आर के सिंह'
भाकपा माले राज्य सचिव ने कहा कि चुनाव के दिन शहर में अलग अलग विधानसभाओं में झड़प की कई घटनाएं हुई, उसके जिम्मेदार आर के सिंह हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भाजपा और उनके प्रत्याशी आर के सिंह पुलिस प्रशासन पर अलोकतांत्रिक दबाव बना रहे हैं. वे एक तरह से जनादेश का अपहरण करने की कोशिश कर रहे हैं.