भोजपुरः जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेतरिया गांव के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने झपट्टा मारकर पांच लाख रुपये छीन लिए. घटना को दो बाइक सवार चार लूटेरों ने अंजाम दिया है. हालांकि स्थानीय लोगों ने पीछा कर एक संदिग्ध आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
थाने में प्राथमिकी दर्ज
पीड़ित कृष्ण बिहारी तिवारी ने बताया कि पिरो स्थित एक बैंक से वह पैसा लेकर घर जा रहा था. उसने बताया कि जैसे ही वे आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर तेतरिया के पास पहुंचा वहां बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक से ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने बताया कि बैग में बैंक पासबुक और जमीन के जरूरी कागजात थे. मामले में पीड़ित की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर उदवंतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की घटना नहीं है बल्कि झपट्टा मार गिरोह ने झपट्टा मारकर बैग में रखा रुपया लेकर फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.