भोजपुर: आरा के पंजाब नेशनल बैंक के एक ब्रांच को लूटने की योजना फेल हो गई. गांव वालों के तेवर देख लुटेरे दहशत में आ गए. जैसे ही लुटेरे पिरौटा शाखा के अंदर घुसे गांव वालों ने बैंक के मेन गेट को बंद कर दिया. इससे बदमाशों में अफरातफरी मच गई. लुटेरों ने दहशत में आकर फायरिंग कर दी. गोली एक बदमाश लग गईा. उसे सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से हाहाकार के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार में 23 ट्रेनें रद्द
बदमाश बैंक के स्ट्रांग रूम तक पहुंच ही नहीं पाए. पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत को बताया कि लुटेरे 4 की संख्या में बैंक के भीतर दाखिल हुए थे. एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है. उसे गोली लगी है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पूछताछ में गिरोह का पता चल जाएगा.
'अपराधी बैंक के स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाए थे. तभी दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग की. गोली बदमाश को ही लग गई. उसकी हालत गंभीर है. पूछताछ में गिरोह का पता चल जाएगा'- राकेश दुबे, पुलिस अधीक्षक, भोजपुर
गांव वालों की हिम्मत के आगे लुटेरों के हौसले पस्त हो गए. बैंक के काउंटर पर रखे 50 हजार रुपए ही बदमाश ले पाए थे. शेष तीन साथी फरार हो गए हैं. बैंक के सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है. जल्द ही लुटेरों को पहचान लेने का दावा पुलिस कर रही है. गिरोह का एक साथी फिलहाल घायल हालत में पुलिस की गिरफ्त में है.