भोजपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. तैयारियां अंतिम चरण में है. लेकिन राजनीतिक दलों के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है. बिहार चुनाव हर दिन रोचक बनता जा रहा है. जहां पहले महागठबंधन में सीटों को लेकर खीचतान चल रही थी. तो वहीं अब एनडीए में भी दरार बढ़ती जा रही है.
एनडीए से चिराग पासवान अलग हो गए हैं. लोजपा सिर्फ जेडीयू के खिलाफ 143 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लोजपा और एनडीए के विवाद में भोजपुर की 7 विधानसभा सीटों में से 4 पर लोजपा ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. जिसमें बड़हरा , संदेश, जगदीशपुर और तरारी विधानसभा की सीटें हो सकती है.
लोजपा ने दिया नया नारा
लोजपा जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि भोजपुर की 7 विधानसभा सीटों में से जेडीयू जहां-जहां चुनाव लड़ेगी वहां-वहां लोजपा भी अपना प्रत्याशी उतारेगी. जिला अध्यक्ष ने ये भी बताया कि बीजेपी को लोजपा का पूरा समर्थन रहेगा. पार्टी कहीं से भी बीजेपी से अलग नहीं है. इस क्रम में लोजपा ने नया नारा भी दिया है कि 'बीजेपी से बैर नहीं, नीतीश कुमार की खैर नहीं'. फिलहाल राजनीतिक गलियारों में यह नारा सुर्खियां बटोर रहा है.