भोजपुर: बिहार में भोजपुर (Accident in Bhojpur) के चरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर शाम के वक्त पिकअप वैन और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गई. नगरा और धनौती गांव के बीच यह हादसा हुआ. हादसे में पिकअप वैन की मौत हो गई. जबकि 3 लोग जख्मी हैं. इस घटना का लाइव वीडियो अब सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन वाहन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर
घटना में चरपोखरी थानाक्षेत्र के सेमरा गांव निवासी मुकेश कुमार (25 वर्षीय) की मौत हो गई. बता दें कि पिकअप वैन पीरो से आरा की तरफ जा रही थी. जबकि स्कॉर्पियो पीरो की तरफ से आ रही थी. इसी दौरान नगरा एवं धनौती गांव के बीच मिल्की टोला के समीप दोनों गाड़ियों में सीधी भिड़ंत हो गई.
इस घटना में मैजिक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पिकअप और स्कॉर्पियो की सीधी भिड़ंत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में आ रही हैं और दोनों में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें मैजिक वैन कुछ देर तक हवा में उछली हुई नजर आ रही है. इस घटना के दौरान वहीं पर खड़ा एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था. प्रतीत होता है कि वह बारिश या मौसम का वीडियो बना रहा होगा. तभी सड़क पर टक्कर हो गई.
यह भी पढ़ें- पटना की वह वारदात जिसने सभी को अंदर से हिला कर रख दिया, CCTV में कैद