ETV Bharat / state

Bhojpur News: बालू घाट पर मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने किया सड़क जाम - Murder In Bhojpur

भोजपुर में बालू घाट से मजदूर का शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. शव मिलने के बाद परिजनों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया. घटना जिले के चांदी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव की है.

आरा में मजदूर का शव बरामद
आरा में मजदूर का शव बरामद
author img

By

Published : May 12, 2023, 8:28 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा सोन नदी के तट से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ (Laborer beaten to death at Balu Ghat) है. मृतक के सिर पर काफी गम्भीर चोट के निशान भी पाए गए हैं. शव मिलने के बाद मृतक के परिजन सड़क जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Horror Killing: मोतिहारी में प्रेमी जोड़े की हत्या, दोनों की अधजली लाश बरामद.. हिरासत में लड़की की मां

बालू घाट से मजदूर का शव बरामद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि चांदी थाना के विशुनपुरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय जीतन सिंह उर्फ इंद्रजीत सिंह बालू घाट पर मजदूरी का कार्य करता था. रोज की तरह कल शाम भी वह मजदूरी करने गांव के सोन तट पर गया था लेकिन देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह बकरी चराने वाले लोगों ने सोन नदी के किनारे एक शव को देखा. जिसके बाद गांव में ये खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जुट गई.

पीट-पीटकर हत्या की आशंका: भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने जीतन सिंह की पहचान की और परिजन और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर मृतक पर परिजन पहुंचे और शव के साथ नासरीगंज-छपरा नेशनल हाइवे को जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने शव को आने कब्जे में लिया और जाम छुड़वाया. इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने मृतक के साथ बैठकर शराब पिया. उसी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसमें बालू उठाने वाले बेलचा से पिट-पीटकर हत्या कर दी गई. चांदी थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा सोन नदी के तट से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ (Laborer beaten to death at Balu Ghat) है. मृतक के सिर पर काफी गम्भीर चोट के निशान भी पाए गए हैं. शव मिलने के बाद मृतक के परिजन सड़क जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Horror Killing: मोतिहारी में प्रेमी जोड़े की हत्या, दोनों की अधजली लाश बरामद.. हिरासत में लड़की की मां

बालू घाट से मजदूर का शव बरामद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि चांदी थाना के विशुनपुरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय जीतन सिंह उर्फ इंद्रजीत सिंह बालू घाट पर मजदूरी का कार्य करता था. रोज की तरह कल शाम भी वह मजदूरी करने गांव के सोन तट पर गया था लेकिन देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह बकरी चराने वाले लोगों ने सोन नदी के किनारे एक शव को देखा. जिसके बाद गांव में ये खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जुट गई.

पीट-पीटकर हत्या की आशंका: भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने जीतन सिंह की पहचान की और परिजन और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर मृतक पर परिजन पहुंचे और शव के साथ नासरीगंज-छपरा नेशनल हाइवे को जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने शव को आने कब्जे में लिया और जाम छुड़वाया. इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने मृतक के साथ बैठकर शराब पिया. उसी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसमें बालू उठाने वाले बेलचा से पिट-पीटकर हत्या कर दी गई. चांदी थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.