ETV Bharat / state

पैक्स चुनाव रिजल्टः मोबाइल पर जीत-हार की सूचना लेते रहे लोग, समर्थकों ने मनाया जश्न

एक सीट पर करीबी मुकाबला होने के बाद दोबारा मतगणना की गई. वहीं, 2 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. मतगणना समाप्त होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने प्रमाण पत्र सौंपा.

BHOJPUR
पैक्स चुनाव
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 10:29 AM IST

भोजपुरः जिले के कोइलवर प्रखंड में पैक्स चुनाव के नतीजे आ गए हैं. 11 सीट पर हुए चुनाव के परिणाम आने के साथ ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. जबकि धनडीहा और खानगांव के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए थे. वहीं, भदवार पंचायत में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं कराया जा सका.

मंगलवार को मतगणना स्थल मनरेगा भवन में शुरू हुआ. जहां प्रत्यशियों के साथ उनके समर्थक मौजूद रहे. मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े व्यवस्था किए गए थे. मतगणना समाप्त होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने प्रमाण पत्र सौंपा. जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकले पैक्स अध्यक्ष को फूल-मालाओं से से स्वागत किया. वहीं, जमकर अबीर गुलाल उड़ाए गए. विजय प्रत्याशियों ने मिठाई बांट लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

BHOJPUR
जीत का जश्न मनाते विजयी प्रत्याशी

एक सीट पर दोबारा मतगणना
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले कुल्हड़िया पैक्स अध्यक्ष का रिजल्ट आया. जहां, विनय प्रताप सिंह ने चुनाव में विजय हासिल की. खेसरहिया पैक्स अध्यक्ष पद पर अजित कुमार सिंह 14 वोट के अंतर से जीत गए थे. लेकिन दूसरे नम्बर के प्रत्याशी ने पुनः मतगणना की अपील की. हालांकि दोबारा गिनती के बाद भी अजित कुमार सिंह विजयी घोषित किए गए. वही, राजापुर पंचायत में प्रेम कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने 466 मतों के अंतर से जीत हासिल की. लोग पूरे दिन जीत-हार की सूचना मोबाइल से लेते रहे.

जीत के बाद प्रतिक्रिया देते नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने दिया नारा- 'नीतीश हटाओ-बिहार बचाओ', मकर संक्रांति के बाद RJD करेगी आंदोलन

बीडीओ ने सौंपा प्रमाणपत्र
वहीं, निर्विरोध चुने गए धनडीहा पैक्स अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह और खनगांव के सतेंद्र सिंह समेत सभी 13 प्रत्यशियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया.

चुनाव में जीते पैक्स अध्यक्ष

प्रेम कुमार सिंह राजापुर
सुशील कुमार नरवीरपुर
रौशन महतो मथुरापुर
विनय प्रताप सिंह कुल्हड़िया
हरेंद्र सिंह बीरमपुर
रमेन्द्र नारायण सिंह गीधा
सुभाष चन्द्र शर्मा गोपालपुर
अजय कुमार चन्दा
प्रभुनाथ सिंह दौलतपुर
हिमांशु कुमार सिंह जोगता
अजीत कुमार खेसरहिया

निर्विरोध

नृपेंद्र सिंह धनडीहा
सतेंद्र सिंह खनगांव

भोजपुरः जिले के कोइलवर प्रखंड में पैक्स चुनाव के नतीजे आ गए हैं. 11 सीट पर हुए चुनाव के परिणाम आने के साथ ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. जबकि धनडीहा और खानगांव के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए थे. वहीं, भदवार पंचायत में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं कराया जा सका.

मंगलवार को मतगणना स्थल मनरेगा भवन में शुरू हुआ. जहां प्रत्यशियों के साथ उनके समर्थक मौजूद रहे. मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े व्यवस्था किए गए थे. मतगणना समाप्त होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने प्रमाण पत्र सौंपा. जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकले पैक्स अध्यक्ष को फूल-मालाओं से से स्वागत किया. वहीं, जमकर अबीर गुलाल उड़ाए गए. विजय प्रत्याशियों ने मिठाई बांट लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

BHOJPUR
जीत का जश्न मनाते विजयी प्रत्याशी

एक सीट पर दोबारा मतगणना
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले कुल्हड़िया पैक्स अध्यक्ष का रिजल्ट आया. जहां, विनय प्रताप सिंह ने चुनाव में विजय हासिल की. खेसरहिया पैक्स अध्यक्ष पद पर अजित कुमार सिंह 14 वोट के अंतर से जीत गए थे. लेकिन दूसरे नम्बर के प्रत्याशी ने पुनः मतगणना की अपील की. हालांकि दोबारा गिनती के बाद भी अजित कुमार सिंह विजयी घोषित किए गए. वही, राजापुर पंचायत में प्रेम कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने 466 मतों के अंतर से जीत हासिल की. लोग पूरे दिन जीत-हार की सूचना मोबाइल से लेते रहे.

जीत के बाद प्रतिक्रिया देते नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने दिया नारा- 'नीतीश हटाओ-बिहार बचाओ', मकर संक्रांति के बाद RJD करेगी आंदोलन

बीडीओ ने सौंपा प्रमाणपत्र
वहीं, निर्विरोध चुने गए धनडीहा पैक्स अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह और खनगांव के सतेंद्र सिंह समेत सभी 13 प्रत्यशियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया.

चुनाव में जीते पैक्स अध्यक्ष

प्रेम कुमार सिंह राजापुर
सुशील कुमार नरवीरपुर
रौशन महतो मथुरापुर
विनय प्रताप सिंह कुल्हड़िया
हरेंद्र सिंह बीरमपुर
रमेन्द्र नारायण सिंह गीधा
सुभाष चन्द्र शर्मा गोपालपुर
अजय कुमार चन्दा
प्रभुनाथ सिंह दौलतपुर
हिमांशु कुमार सिंह जोगता
अजीत कुमार खेसरहिया

निर्विरोध

नृपेंद्र सिंह धनडीहा
सतेंद्र सिंह खनगांव
Intro:पैक्स चुनाव का नतीजा सुन झूम उठे समर्थक

भोजपुर।

प्रखंड के 14 पैक्स के लिए हुआ पैक्स के चुनाव मतगणना के साथ आज संपन्न हुआ. 14 पैक्सों में 11 पैक्स का चुनाव कराया गया जबकि धंधिया और खानगांव के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए थे वहीं भदवार पंचायत में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं कराया जा सका.


Body:मतगणना के बाद आए रिजल्ट के बाद जहां एक तरफ जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए और ढोल नगारा के साथ विजय प्रत्याशी ने मिठाई बांट लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.वही विजय प्रत्याशी को लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया तो वही हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थक निराश दिखे. मालूम हो कि 11 पैक्सों का चुनाव सोमवार को कराया गया था जिसका आज परिणाम आया है.सुबह से ही मतगणना केंद्र के बाहर लोगो की काफी भीड़ देखी गई तो वही भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.

बाइट-प्रेम कुमार सिंह (विजयी प्रत्याशी)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.