भोजपुर: हावड़ा-दिल्ली को जोड़ने वाला कोईलवर के अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन में शुक्रवार को मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है. हर दिन मंगलवार और शुक्रवार को पुल के उत्तरी लेने में मरम्मती का कार्य होगा. जिसमें खराब हुए क्रॉस गार्टर को बदला जा रहा है.
पुल पर मरम्मत का कार्य शुरू
अब्दुल बारी पुल में मरम्मती कार्य होने से राजधानी से आरा और आरा से राजधानी जाने वाले वाहनों की पुल पर लंबी कतार लग गई हैं. हालांकि, जिले से आई पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी कोईलवर पुल पर की गई है. जिससे कि यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े. मरम्मती कार्य हर मंगलवार और शुक्रवार को कुल 12 दिनों के लिए दिन में 10 घंटे तक होगा. इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मरम्मती कार्य होगा.
इन दिनों होगा मरम्मती कार्य
- 15-09- 2020 मंगलवार
- 18-09- 2020 शुक्रवार
- 22-09- 2020 मंगलवार
- 25-09-2020शुक्रवार
- 29-09-2020 मंगलवार
- 2-10- 2020 शुक्रवार
- 6-10-2020 मंगलवार
- 9-10- 2020 शुक्रवार
- 13-10-2020 मंगलवार
- 16-10-2020 शुक्रवार
- 20-10-2020 मंगलवार
- 23-10- 2020 शुक्रवार