भोजपुरः जिले के कोईलवर स्थित सोन नदी पर नया कोइलवर पुल बनकर तैयार हो गया है. 5 दिसंबर से पांच दिनों तक इस पर गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया गया है. यह 10 दिसंबर तक बंद रहेगा. भोजपुर प्रशासन ने गृह विभाग के आदेश पर जिले जाम की स्थिति देखते हुए नवनिर्मित कोईलवर पुल के तैयार तीन लेन पर वाहनों के परिचालन की अनुमति दी थी.
केंद्रीय परिवहन मंत्री करेंगे उद्घाटन
नवनिर्मित कोईलवर पुल के तैयार तीन लेन वाले हिस्से से आरा से पटना की ओर जानेवाले वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गई थी. इस पुल का पहले उद्घाटन नहीं हुआ था. अब 10 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह के कर-कमलों से इसका उद्घाटन किया जाएगा.
पुराने पुल पर जारी रहेगा परिचालन
बता दें कि नए पुल के एक हिस्से में कुछ काम बाकि है. इसे पूरा करने के लिए नवनिर्मित कोईलवर पुल को फिलहाल 5 दिनों के लिये बंद किया जा रहा है. उद्घाटन के बाद पुल पर फिर से गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. वहीं पुराने कोईलवर पुल पर वाहनों का परिचालन दोनों तरफ से जारी रहेगा.