आराः भोजपुर में हथियार बंद बदमाशों ने एक जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव निवासी कृष्णा सिंह के 32 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ भिखारी सिंह है. जो तरारी प्रखंड के युवा जदयू के नी वर्तमान अध्यक्ष भी थे. इधर घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय थाना पुलिस को मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: पटना में होली से पहले युवक की गोली मारकर हत्या, त्योहार की खरीदारी के लिए गया था बाजार
अस्पताल ले जाने के क्रम में मौतः मृतक के परिजनों ने बताया कि दिपक कुमार उर्फ भिखारी सिंह कल रात खाना खाकर अपने घर के बाहर बैठे थे. तभी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इन्हें गोली मार दी गई. जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखें की ये खुन से लथपथ पड़े हुए हैं. जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल इलाज के लिए पिरो अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें आरा रेफर कर दिया. जब हम लोग आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उनकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई. बाद में सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के कारण का पता नहींः मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका किसी से भी कोई विवाद नहीं था और गोली किसने व क्यों मारी है इसका भी उन्हें पता नहीं है. वही इलाके में हुई खुनी वारदात की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. साथ ही पूरे घटनाक्रम की बारीकी से छानबीन करने में जुटी हुई है. हत्या की घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने आएं सिकरहट्टा थाना में तैनात एसआई राजेन्द्र सिंह से जब पूरे मामले के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया.