भोजपुर: जिले के जगदीशपुर थाना अंतर्गत रूपबांध गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. यहां बैखौफ अपराधियों ने शराब बिक्री का विरोध करने पर युवा जदयू नेता की गोली मार हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले. इस घटना में जदयू नेता की मौत वारदात स्थल पर ही मौत हो गई.
फायरिंग करते हुए भाग निकले बदमाश
हत्या की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फायरिंग करते हुए भाग निकले. मृतक जदयू नेता की पहचान लोरिक यादव का पुत्र साहेब यादव के रूप में हुई. वे युवा जदयू के जिला महासचिव थे. घटना गुरूवार की देर शाम की बताई जा रही है. घटना के बाद गांव समेत पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
'शराब कारोबारियों ने दिया वारदात को अंजाम'
इस मामले पर मृतक के छोटे भाई आत्मा यादव का कहना है कि मेरे भाई साहेब यादव शौच करने के लिए घर से बाहर निकले हुए थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिससे गोली उनके सिर में जा लगी. आत्मा यादव बताते है कि गांव के ही शराब कारोबारी विकास यादव और विरेंद्र यादव ने वारदात को अंजाम दिया है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस बाबत स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद वारदात स्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों के बयान पर गांव के 2 शराब कारोबारी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.