ETV Bharat / state

भोजपुर: वॉलीबॉल टूर्नामेंट में जैन कॉलेज की हुई जीत, 10 टीमों ने लिया था हिस्सा

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 12:09 PM IST

परमार प्रतिभा मंच लहठान के तत्वधान में कैनवास वॉलीबॉल टूर्नामेंट में 10 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें जैन कॉलेज आरा की टीम ने बड़का लौहर की टीम को 2-0 से मात देकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया.

वॉलीबॉल टूर्नामेंट
वॉलीबॉल टूर्नामेंट

भोजपुर: जिले के पीरो प्रखंड के लहठान गांव स्थित हाईस्कूल मैदान में मंगलवार की रात कैनवास वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट हुआ. परमार प्रतिभा मंच के तत्वावधान में हुए टुर्नामेंट में कुकुरभुका, तेतरडीह, खरौनी, कल्याणपुर, जैन कॉलेज आरा, बड़का लौहर, हिमालय स्कूल अरवल, बजेरयां, रजेया, बागर सहित 10 जगहों की टीम ने हिस्सा लिया.

bhojpur
टूर्नामेंट का उद्धाटन

जैन कॉलेज आरा की टीम हुई विजयी
वहीं, इस टूर्नामेंट में जैन कॉलेज आरा की टीम ने बड़का लौहर की टीम को 2-0 से मात देकर जीत हासिल कर ली. इस दौरान खेल को देखने के लिए मैदान पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा थी.

bhojpur
वॉलीबॉल टूर्नामेंट

गर्मी की रात होने से हर कोई खुले मैदान में बैठकर खेल का आनंद ले रहा था. टूर्नामेंट का उद्धाटन मुखिया दिनेश्वर राम और पूर्व मुखिया दुदुन सिंह ने फीता काटकर किया.

भोजपुर: जिले के पीरो प्रखंड के लहठान गांव स्थित हाईस्कूल मैदान में मंगलवार की रात कैनवास वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट हुआ. परमार प्रतिभा मंच के तत्वावधान में हुए टुर्नामेंट में कुकुरभुका, तेतरडीह, खरौनी, कल्याणपुर, जैन कॉलेज आरा, बड़का लौहर, हिमालय स्कूल अरवल, बजेरयां, रजेया, बागर सहित 10 जगहों की टीम ने हिस्सा लिया.

bhojpur
टूर्नामेंट का उद्धाटन

जैन कॉलेज आरा की टीम हुई विजयी
वहीं, इस टूर्नामेंट में जैन कॉलेज आरा की टीम ने बड़का लौहर की टीम को 2-0 से मात देकर जीत हासिल कर ली. इस दौरान खेल को देखने के लिए मैदान पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा थी.

bhojpur
वॉलीबॉल टूर्नामेंट

गर्मी की रात होने से हर कोई खुले मैदान में बैठकर खेल का आनंद ले रहा था. टूर्नामेंट का उद्धाटन मुखिया दिनेश्वर राम और पूर्व मुखिया दुदुन सिंह ने फीता काटकर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.