भोजपुर: जिले के कोइलवर सोन नदी में सुनहरे बालू का काला खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर शाम होते ही हजारों नाव कोइलवर सोन नदी में प्रवेश कर अवैध रूप से बालू खनन कर रहे हैं जबकि बुधवार को ही जिला खनन अधिकारी के नेतृत्व में सोन नद में छापेमारी की गई. जिसमें 72 मजदूरों के साथ कई नावों को पुलिस ने पकड़ा है.
अवैध बालू खनन जारी
वहीं, गुरुवार को शाम होते ही सोन नदी में हजारों की संख्या में बालू माफिया सोन नदी में बालू खनन के लिए पहुंचे. जिला प्रशासन की ओर से एक दिन छापेमारी कर अपना पीठ थपथपा रही है. लेकिन गुरुवार को फिर सोन नदी में सुनहरे बालू का काला खेल शुरू हो गया है. हाल यह है कि सोन नदी से अवैध बालू का उत्खनन बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. कोइलवर के धंधिया, फरहंगपुर समेत कई बालू घाटों से ये बालू माफिया रात के अंधरे में बालू की निकासी करते हैं. हालांकि, जैसे ही सोन नदी में बालू निकासी की खबर मीडिया की ओर से प्रकाशित की जाती है. इसके बाद खाना-पूर्ति के लिए जिले से खनन विभाग की टीम आती है और कार्रवाई के नाम पर इन्हें भगाकर वापस लौट जाती है.
बालू माफियाओं पर कार्रवाई
स्थानीय लोग बताते हैं कि देर शाम होते ही हजारों की संख्या में नाव कोइलवर, धंधिया, फरहंगपुर के पास पहुंचकर उत्खनन करते हैं. लेकिन पुलिस उन्हें रोक नहीं पा रही है. सोन नदी में अवैध उत्खनन के रोक के लिए एनजीटी( नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने 3 मीटर से ज्यादा बालू खनन पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद इसके सोन से बालू माफिया बालू के अवैध निकासी कर रहे हैं.