भोजपुर: जिले में सोमवार की शाम पुलिस को मिले अज्ञात शव की मंगलवार की सुबह पहचान हो गई. मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में शव की पहचान की. अधेड़ का शव जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर के समीप फोरलेन के पास मिला था. जिसके बाद मंगलवार को गुस्साए परिजनों ने गोढ़ना रोड के पास शव को सड़क के बीचों-बीच रखकर सड़क जाम कर दिया.
अज्ञात शव की हुई पहचान
परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी स्व. राम सुंदर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार सिंह के रुप में हुई है.
सोमवार की शाम हुई घटना
बता दें कि शहर के पकड़ी चौक स्थित एक क्लीनिक में काम करने वाले एक युवक ने मृतक को कॉल करके बाहर बुलाया था. इसके बाद वे अपनी बाइक बीच रास्ते में छोड़कर उसके साथ चले गए. रात में करीब 10 बजे तक जब वह घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, बाद में सोशल मीडिया पर खबर के बाद वे मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.