ETV Bharat / state

भाभी के एकतरफा प्यार में सनक गया था देवर, पहले पत्नी का किया मर्डर फिर रची ये खौफनाक साजिश.. - भाभी के प्यार में पत्नी की हत्या

बिहार के भोजपुर में एक सनकी यवुक ने भाभी से प्यार (Love With Sister In Law) का विरोध करने पर पत्नी की हत्या कर दी. पूरा मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव का है. बताया जाता है कि यवुक की भाभी और पत्नी दोनों सगी बहन है. आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला....

भोजपुर में पति ने की पत्नी की हत्या
भोजपुर में पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 10:19 AM IST

भोजपुरः बिहार के आरा में एक सनकी देवर ने अपनी भाभी से एकतरफा प्यार के चक्कर में पत्नी की हत्या (Husband Murder His Wife In Bhojpur) कर दी. उसके बाद हत्याकांड की चश्मदीद गवाह बनी भाभी को भी मारने की कोशिश की. मामले की सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने 12 घंटे बाद इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. साथ ही हत्या के आरोप में पति और ससुर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र (Charpokhari police station) के कोयल गांव का है.

ये भी पढ़ेंः आशिक का प्यार पाने के लिए उसकी बीवी की हत्या करना चाहती थी प्रेमिका, बदमाशों को दी मर्डर की सुपारी

अवैध संबंध का विरोध करती थी पत्नीः दरअसल आरोपी जयराम कुमार अपनी भाभी से प्यार करता था. उसकी पत्नी अक्सर इसका विरोध किया करती थी. इसी गुस्से में आकर मंगलवार की शाम उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. देवर के इस जुर्म की गवाह उसकी भाभी बनी. जो खुद उसके एकतरफा प्यार से परेशान थी. वहीं, इस इसके बाद आरोपी अपने भाई और पिता के साथ मिलकर अपनी भाभी को भी मारने की प्लानिंग करने लगा. युवक की भाभी ने खुद पुलिस को इस मामले की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में पति, ससुर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्टल और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. मृतका की पहचान 20 वर्षीय पूनम कुमारी के रूप में हुई.

ससुर भी डालता था बहुओं पर डोरेः बताया जाता है कि 20 वर्षीय पूनम कुमारी और उसकी बड़ी बहन पूजा कुमारी की शादी कृष्णा सिंह के दोनों बेटे जयराम और बड़े बेटे रमेश से 5 मई 2012 को धूमधाम से हुई थी. पूनम और पूजा दोनों सगी बहने हैं. पूजा बहन में भी बड़ी थी और ससुराल में बड़ी जेठानी थी. लेकिन शादी के बाद आरोपी जयराम का संबंध पत्नी पूनम से ज्यादा उसकी भाभी से था. पूनम हमेशा इस अवैध संबंध का विरोध करती थी. जिसके चलते जयराम ने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए पूनम की गोली मार कर हत्या दी. इतनी ही नहीं ससुर कृष्णा सिंह भी अपनी बहुओं पर गंदी नजर रखता था.

जेठानी बनी हत्या की चश्मदीद गवाहः मृतक की बहन पूजा देवी ने बताया कि उसकी बहन पूनम अपने पति जयराम के साथ कमरे में थी. उसी बीच मायके से मां संध्या देवी का फोन आया, जिसके बाद जयराम ने मोबाइल छीन कर अपनी सास और साले से झगड़ा करने लगा. वहीं, फोन कटते ही पूनम से भी गाली गलौज करने लगा. तभी अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी. फायरिंग की आवाज सुनकर जब बड़ी बहन पूजा कमरे में गई तो छोटी बहन को खून से लथपथ जमीन गिरा देखा.

ये भी पढे़ं-पटना: दहेज के लिए दामाद ने ही करवाई थी ससुर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने ही दी पुलिस को हत्या की सूचनाः वहीं, भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि महिला की हत्या एक सोची समझी साजिश थी. आरोपी जयराम का अपनी ही भाभी से अवैध संबंध था. जिसका विरोध मृतक करती थी. उसी को लेकर पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसकी पत्नी की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

भाभी ने खोले पुलिस के सामने राजः एसपी ने बताया कि इस कांड के बाद पुलिस जब पूरे मामले की जांच कर रही थी. तब घटनास्थल पर ना खून का धब्बा था, ना ही कपड़ों पर खून के निशान. सभी सबूतों को सफाई कर फेंक दिया गया था. तब पुलिस को शक हुआ. इस बीच पुलिस ने मृतक की बड़ी बहन और आरोपी के भाभी से गहन पूछताछ की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


भोजपुरः बिहार के आरा में एक सनकी देवर ने अपनी भाभी से एकतरफा प्यार के चक्कर में पत्नी की हत्या (Husband Murder His Wife In Bhojpur) कर दी. उसके बाद हत्याकांड की चश्मदीद गवाह बनी भाभी को भी मारने की कोशिश की. मामले की सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने 12 घंटे बाद इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. साथ ही हत्या के आरोप में पति और ससुर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र (Charpokhari police station) के कोयल गांव का है.

ये भी पढ़ेंः आशिक का प्यार पाने के लिए उसकी बीवी की हत्या करना चाहती थी प्रेमिका, बदमाशों को दी मर्डर की सुपारी

अवैध संबंध का विरोध करती थी पत्नीः दरअसल आरोपी जयराम कुमार अपनी भाभी से प्यार करता था. उसकी पत्नी अक्सर इसका विरोध किया करती थी. इसी गुस्से में आकर मंगलवार की शाम उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. देवर के इस जुर्म की गवाह उसकी भाभी बनी. जो खुद उसके एकतरफा प्यार से परेशान थी. वहीं, इस इसके बाद आरोपी अपने भाई और पिता के साथ मिलकर अपनी भाभी को भी मारने की प्लानिंग करने लगा. युवक की भाभी ने खुद पुलिस को इस मामले की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में पति, ससुर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्टल और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. मृतका की पहचान 20 वर्षीय पूनम कुमारी के रूप में हुई.

ससुर भी डालता था बहुओं पर डोरेः बताया जाता है कि 20 वर्षीय पूनम कुमारी और उसकी बड़ी बहन पूजा कुमारी की शादी कृष्णा सिंह के दोनों बेटे जयराम और बड़े बेटे रमेश से 5 मई 2012 को धूमधाम से हुई थी. पूनम और पूजा दोनों सगी बहने हैं. पूजा बहन में भी बड़ी थी और ससुराल में बड़ी जेठानी थी. लेकिन शादी के बाद आरोपी जयराम का संबंध पत्नी पूनम से ज्यादा उसकी भाभी से था. पूनम हमेशा इस अवैध संबंध का विरोध करती थी. जिसके चलते जयराम ने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए पूनम की गोली मार कर हत्या दी. इतनी ही नहीं ससुर कृष्णा सिंह भी अपनी बहुओं पर गंदी नजर रखता था.

जेठानी बनी हत्या की चश्मदीद गवाहः मृतक की बहन पूजा देवी ने बताया कि उसकी बहन पूनम अपने पति जयराम के साथ कमरे में थी. उसी बीच मायके से मां संध्या देवी का फोन आया, जिसके बाद जयराम ने मोबाइल छीन कर अपनी सास और साले से झगड़ा करने लगा. वहीं, फोन कटते ही पूनम से भी गाली गलौज करने लगा. तभी अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी. फायरिंग की आवाज सुनकर जब बड़ी बहन पूजा कमरे में गई तो छोटी बहन को खून से लथपथ जमीन गिरा देखा.

ये भी पढे़ं-पटना: दहेज के लिए दामाद ने ही करवाई थी ससुर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने ही दी पुलिस को हत्या की सूचनाः वहीं, भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि महिला की हत्या एक सोची समझी साजिश थी. आरोपी जयराम का अपनी ही भाभी से अवैध संबंध था. जिसका विरोध मृतक करती थी. उसी को लेकर पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसकी पत्नी की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

भाभी ने खोले पुलिस के सामने राजः एसपी ने बताया कि इस कांड के बाद पुलिस जब पूरे मामले की जांच कर रही थी. तब घटनास्थल पर ना खून का धब्बा था, ना ही कपड़ों पर खून के निशान. सभी सबूतों को सफाई कर फेंक दिया गया था. तब पुलिस को शक हुआ. इस बीच पुलिस ने मृतक की बड़ी बहन और आरोपी के भाभी से गहन पूछताछ की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.