भोजपुरः पिरो प्रखंड क्षेत्र स्थित एक मिडिल स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बाइक पर एमडीएम का चावल लादकर बेचने ( Head master sell MDM rice in viral Video ) के लिए ले जा रहे हैं. वीडियो सार्वजनिक होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद (District Education Officer Premchand) और मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः क्या हो रहा बिहार में.. विधानसभा परिसर के बाद अब औरंगाबाद सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें
जानकारी के मुताबिक ये वायरल वीडियो फरवरी 2021 में बनाया गया था. लेकिन उस समय मामला विभाग के संज्ञान में नहीं आया था. इधर, संबंधित प्रधानाध्यापक के साथ किसी मामले को लेकर गांव के ही कुछ लोगों का विवाद होने के कारण वीडियो वायरल कर दिया गया. इस बात की पुष्टि एमडीएम के प्रखंड साधनसेवी सहित दूसरे संबंधित अधिकारियों ने की है.
वहीं, इस संबंध में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवीन्द्र राय ने बताया कि गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के खिलाफ उन्होंने विद्यालय से चावल चोरी को लेकर अगिआंव बाजार थाने में मामला (कांड संख्या (41/2021) दर्ज कराया था. इससे खफा होकर उन लोगों ने जबरन डरा-धमकाकर अपने मनोनुकूल वीडियो बनाया है.
ये भी पढ़ेंः भागलपुर में बम ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत.. दो जिंदा टिफिन बम बरामद
प्रिंसिपल ने बताया कि उनके स्कूल में नामांकित अपने बच्चों के हिस्से का अनाज वो अपने घर ले जा रहे थे. उन्होंने मिड डे मील योजना का चावल बेचने के आरोप को षडयंत्र का हिस्सा बताया है. बहरहाल मामले की सच्चाई पता करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से छानबीन शुरू कर दी गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP