भोजपुरः जिले के बिहिया में अज्ञात आधा जला हुआ महिला का शव मिलने से लोग सकते में हैं. लोगों ने बताया कि सुबह गांव वालों ने उस महिला का शव देखा. उसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कुंवरदह गांव के बधार से महिला का शव बरामद किया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा
जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने महिला की पहचान करने की काफी कोशिश की. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. जिसके बाद बिहिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गई. हालांकि चेहरा पूरी तरह से जलने के कारण ग्रामीणों ने शव को नहीं पहचाना. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है