आराः बिहार के भोजपुर जिले के नगर थाना ( Town Police Station ) क्षेत्र में एक युवक को पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी (Groom Beating During Second Marriage ) रचाना महंगा पड़ा. शादी के मंडप में दूसरी पत्नी के सामने ही पहली पत्नी और उसके परिजनों ने दूल्हे की धुनाई कर दी. शादी कराने वाले अगुआ के साथ भी हाथापाई की गई. घटना आरा के नगर थाना क्षेत्र स्थित विश्वकर्मा मंदिर की है.
इसे भी पढ़ें- शादी के बाद पटना पहुंचकर बोले तेजस्वी- 'रेचल अब बन गईं हैं राजश्री यादव, पिताजी ने रखा है नाम'
दरअसल, आयर थाना का रहने वाला एक युवक सोमवार को परिवार के साथ शादी करने विश्वकर्मा मंदिर पहुंचा. दोपहर में शादी की रस्म चल रही थी, तभी उसकी पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ वहां पहुंच गई, इसके बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी. इसके बाद पहली पत्नी के परिजनों ने युवक की धुनाई शुरू कर दी. दूल्हे के साथ मारपीट होते देख वहां भीड़ लग गई. कुछ लोग वीडियो भी बनाने लगे.
वहीं इन सब के बीच शादी रचाने पहुंची दुल्हन भीड़ में फंसी रही. बाद में कुछ लोगों ने पहल कर मामले को शांत कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक की दूसरी शादी हुई या नहीं. युवक की शादी को लेकर विश्वकर्मा मंदिर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा.
इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल संग पहुंचे पटना, आतिशबाजियों के साथ हुआ स्वागत
इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे. युवक अपने को आयर थाना का रहने वाला बता रहा है और उसकी पहली पत्नी गड़हनी की रहने वाली है. दोनों के दो बच्चे भी हैं. पहली पत्नी का कहना है कि उसका पति उसे साथ नहीं रखना चाहता है, उसे मायके में छोड़ दिया है और गोपनीय ढंग से दूसरी शादी रचाने आया था. अगर उसने दूसरी शादी रचा ली तो दोनों बच्चे का क्या होगा.
इधर युवक का कहना है कि उसकी पहली शादी 2009 में हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी पत्नी छोड़ कर चली गई. स्थानीय स्तर पर कई बार पंचायत भी हुई. मामला चरपोखरी थाने तक भी पहुंच गया था. लेकिन उसकी पत्नी आने को तैयार नहीं थी, जिसके बाद उसने दूसरी शादी करने का फैसला लिया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP