भोजपुर : बिहार के आरा में तीन दिनों से अपहृत स्वर्ण व्यवसाई का शव बरामद (Dead Body Recovered In Bhojpur) कर लिया गया है. उनका शव घर से 60 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर कनैला फोरलेन डायवर्सन के पास मिला है. शव काफी क्षत-विक्षत हालत में था. वही घटना की सूचना मिलते ही शाहाबाद डीआईजी भोजपुर एसपी और आरा एएसपी हिमांशु कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-भोजपुर के स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, घर से 60KM दूर शव बरामद, 2 नवंबर से थे लापता
दो नवंबर को ही हो गई थी स्वर्ण व्यवसाई की हत्या: मृत स्वर्ण व्यवसाई (Murder in Bhojpur) नगर थाना क्षेत्र के महाजन टोली के रहने वाले डॉ हरि जी गुप्ता (65 वर्ष) थे. डॉ हरि पेशे से अधिवक्ता भी थे. जानकारी के अनुसार पिछले 2 नवंबर की देर शाम स्वर्ण व्यवसाई हरि जी गुप्ता अपने धरहरा स्थित बलुआही मार्केट पर किराया का तगादा करने के लिए गए हुए थे. उसी दरम्यान उनके मार्केट में किराए पर रह रहे दुकानदार अमर कुमार से स्वर्ण व्यवसाई हरि जी गुप्ता का विवाद हुआ था. जहां दोनों लोगों के बीच मारपीट भी हुई थी और उसी दिन से स्वर्ण व्यवसाई गायब थे. सूत्रों की माने तो 2 नवम्बर के दिन ही स्वर्ण व्यवसाई की हत्या कर दी गई थी.
पानी में पत्थर डालकर छिपाया गया था शव: पुलिस आशंका जता रही है कि साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से रानी सागर पुल के नीचे पानी में शव को डालकर ऊपर से बड़ा पत्थर रख दिया गया था. पुलिस को ये जानकारी तब मिली जब हत्या में प्रयुक्त गाड़ी बरामद हुई. पुलिस ने उसके जीपीएस को खंगाला. परिजनों ने इसकी लिखित सूचना नगर थाना पुलिस को दी. जहां आज उनकी हत्या के बादा क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. मृत व्यवसाई के बेटे संजय प्रसाद गुप्ता की मानें तो पुलिस द्वारा उन्हें उनके पिता का शव बरामद होने का खबर मिली. जिसके बाद डेड बॉडी की पहचान की.
"'टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर हमने एक आरोपी को पकड़ा है. उसी की निशानदेही पर पुलिस अपनी जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को शाहपुर के पास पानी में ये शव बरामद हुआ है. पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर चुकी है. जल्द ही उसे भी हम पकड़ लेंगे"- संजय कुमार, एसपी, भोजपुर
पुलिस ने ढूंढ निकाला, लेकिन हो गई देर: घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि आज एक बजे डीआईयू टीम और शाहपुर थाना को सूचना मिली कि पानी भरे गड्ढे में शव दबा हुआ है. जिसके बाद तत्काल परिजनों को पहचान करने के लिए बुलाया गया. मौके पर परिजनों ने डॉ हरि जी गुप्ता के रूप में बरामद शव की पहचान की. एसपी ने आगे बताया की पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है ताकि हत्या के कारण का पता चल सके.
''पुलिस को पानी भरे गड्ढे में शव मिलने की सूचना मिली. फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है. अपहरण और हत्या में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन मुख्य अभियुक्त फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायगा''- हिमांशु कुमार,एएसपी, भोजपुर
परिजनों का हाल बेहाल: बहरहाल स्वर्ण व्यवसाई की अपहरण कर हत्या के बाद से जहां मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं इस घटना के बाद से आरा शहर के व्यवसाइयों में गम, गुस्सा और दहशत का माहौल है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मुख्य आरोपी को जोर शोर से तलाश रही है.