ETV Bharat / state

बचत के पैसों से मास्क बनाने में जुटी बेटियां, लोगों के बीच मुफ्त में करेंगी वितरण - prevention from corona

जिले के बसावन राय टोला की बेटियों ने 1000 मास्क बनाने की ठानी है. इन मास्कों को वे लोगों के बीच मुफ्त में वितरीत करेंगी.

bhojpur
bhojpur
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:19 PM IST

भोजपुर: जिले के पीरो प्रखंड के बसावन राय टोले में गांव की बेटियां मास्क बनाने में लगी हैं. ये युवतियां अपने बचत के रुपयों से कपड़ा खरीदकर उससे मास्क बना रही हैं. इस काम में पर्वतारोही और सिलाई कटाई में प्रशिक्षण प्राप्त अराधना कुमारी सभी की सहायता कर रही हैं.

कई लोगों के पास नहीं है मास्क
इस दौरान अराधना ने बताया कि कोविड-19 का प्रकोप देशभर में बढ़ता जा रहा है. गांवो में मास्क वितरण हुआ. लेकिन सभी तक नहीं पहुंच सका. ऐसे में कई लोग हैं जो बिना मास्क के ही घुम रहे हैं. हम इन बनाए गाए मास्कों को उनलोगो तक पहुंचाना चाहते हैं.

1,000 मास्क बनाने की तैयारी
अराधना ने बताया कि हम सभी लड़कियां घर का कार्य निपटाने के बाद मास्क बना के कामोंं में जुट जाते हैं. वहीं, इस कार्य में लगी अंशु कुमारी, सीमा कुमारी, नैनसी कुमारी, शीवानी कुमारी, वन्दना कुमारी ने बताया फिलहाल 1,000 मास्क बनाने की तैयारी है. जिसे ग्रामीणो के बीच मुफ्त वितरित किया जायेगा.

भोजपुर: जिले के पीरो प्रखंड के बसावन राय टोले में गांव की बेटियां मास्क बनाने में लगी हैं. ये युवतियां अपने बचत के रुपयों से कपड़ा खरीदकर उससे मास्क बना रही हैं. इस काम में पर्वतारोही और सिलाई कटाई में प्रशिक्षण प्राप्त अराधना कुमारी सभी की सहायता कर रही हैं.

कई लोगों के पास नहीं है मास्क
इस दौरान अराधना ने बताया कि कोविड-19 का प्रकोप देशभर में बढ़ता जा रहा है. गांवो में मास्क वितरण हुआ. लेकिन सभी तक नहीं पहुंच सका. ऐसे में कई लोग हैं जो बिना मास्क के ही घुम रहे हैं. हम इन बनाए गाए मास्कों को उनलोगो तक पहुंचाना चाहते हैं.

1,000 मास्क बनाने की तैयारी
अराधना ने बताया कि हम सभी लड़कियां घर का कार्य निपटाने के बाद मास्क बना के कामोंं में जुट जाते हैं. वहीं, इस कार्य में लगी अंशु कुमारी, सीमा कुमारी, नैनसी कुमारी, शीवानी कुमारी, वन्दना कुमारी ने बताया फिलहाल 1,000 मास्क बनाने की तैयारी है. जिसे ग्रामीणो के बीच मुफ्त वितरित किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.