ETV Bharat / state

बहन के जेठ से शादी करना चाहती थी युवती, परिवार को था ऐतराज, गुस्से में दे दी जान - भोजपुर में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या

Suicide In Bhojpur: भोजपुर में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की घटना सामने आई है. मृतका की मां ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर 6 लोगों को नामजद करते हुए बेटी की हत्या का एफआईआर दर्ज कराया है. युवती का प्रेमी उसकी बहन का जेठ है, जो उससे उम्र में तीन गुना बड़ा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 7:48 AM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में आत्महत्या का मामला सामने आया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. युवती बचपन से अपने नाना के गांव में रहकर पढ़ाई करती थी. रविवार को देर रात युवती ने अपने रूम में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. नानी ने आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़वाया, दरवाजा तोड़ने के बाद रूम के अंदर जाकर देखा तो युवती का शव पड़ा था. उसके बाद पड़ोसियों ने मृतका की मां और पुलिस को घटना की सूचना दी.

बहन के जेठ से चस रहा था प्रेम प्रसंग: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और जांच में जुट गई. युवता के गर्दन पर जख्म के निशान पाए गए हैं. उसकी मां ने बताया कि उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी साल 2021 में धोबहा ओपी में की थी. बड़ी बेटी के जेठ आर्मी में हैं, उसी से बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग: युवती की मां ने बताया की बहन के जेठ से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. जिसकी जानकारी चार माह पहले हुई. जानकारी मिलने पर मां ने बेटी से पूछा, जिस पर उसने बताया कि वो दोनों शादी करने के लिए राजी है. बहन के जेठ की पत्नी और 12 साल की एक पुत्री भी है. फौजी प्रेमी मृत युवती से उम्र में तीन गुना बड़ा है. युवक दो दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आया था.

"दो दिन पहले बड़ी बेटी के जेठ छुट्टी गांव आया हैं. उस के बाद बेटी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ है, जिसके बाद यह घटना सामने आई है. मेरी बेटी की मौत का आरोपी उसका प्रेमी है. बड़ी बेटी और उसके पति भी शादी करने के लिए राजी थे."-युवती की मां

नानी, बहन, मौसी समेत 6 पर केस दर्ज: मृतका की मां ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर 6 लोगों को नामजद करते हुए बेटी की हत्या का एफआईआर दर्ज कराया है. नामजद आरोपियों में प्रेमी, प्रेमी की पत्नी,नानी, बहन, मौसी समेत 6 पर केस दर्ज कराया गया है.आवेदन में मां ने लिखा है कि अधेड़ से शादी करने के लिए बेटी पर दबाव बनाया, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में आत्महत्या का मामला सामने आया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. युवती बचपन से अपने नाना के गांव में रहकर पढ़ाई करती थी. रविवार को देर रात युवती ने अपने रूम में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. नानी ने आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़वाया, दरवाजा तोड़ने के बाद रूम के अंदर जाकर देखा तो युवती का शव पड़ा था. उसके बाद पड़ोसियों ने मृतका की मां और पुलिस को घटना की सूचना दी.

बहन के जेठ से चस रहा था प्रेम प्रसंग: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और जांच में जुट गई. युवता के गर्दन पर जख्म के निशान पाए गए हैं. उसकी मां ने बताया कि उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी साल 2021 में धोबहा ओपी में की थी. बड़ी बेटी के जेठ आर्मी में हैं, उसी से बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग: युवती की मां ने बताया की बहन के जेठ से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. जिसकी जानकारी चार माह पहले हुई. जानकारी मिलने पर मां ने बेटी से पूछा, जिस पर उसने बताया कि वो दोनों शादी करने के लिए राजी है. बहन के जेठ की पत्नी और 12 साल की एक पुत्री भी है. फौजी प्रेमी मृत युवती से उम्र में तीन गुना बड़ा है. युवक दो दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आया था.

"दो दिन पहले बड़ी बेटी के जेठ छुट्टी गांव आया हैं. उस के बाद बेटी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ है, जिसके बाद यह घटना सामने आई है. मेरी बेटी की मौत का आरोपी उसका प्रेमी है. बड़ी बेटी और उसके पति भी शादी करने के लिए राजी थे."-युवती की मां

नानी, बहन, मौसी समेत 6 पर केस दर्ज: मृतका की मां ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर 6 लोगों को नामजद करते हुए बेटी की हत्या का एफआईआर दर्ज कराया है. नामजद आरोपियों में प्रेमी, प्रेमी की पत्नी,नानी, बहन, मौसी समेत 6 पर केस दर्ज कराया गया है.आवेदन में मां ने लिखा है कि अधेड़ से शादी करने के लिए बेटी पर दबाव बनाया, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया.

पढ़ें-पत्नी ने की आत्महत्या: बेबस पति मुंह से ऑक्सीजन देकर बचाने का करता रहा प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.