भोजपुर: बिहार के भोजपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग में एक मासूम बच्ची की मौत (Girl child shot Dead In Bhojpur) हो गई. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में देर रात हथियारबंद अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इसके बाद चार की संख्या में बदमाश घर में घुसे और बच्ची से पिता का पता पूछा, मना करने पर बच्ची को गोली मार दी. बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढे़ं- Bettiah Crime News : भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, दो महिला सहित 3 घायल
पापा का पता पूछा, मना करने पर मारी गोली : भोजपुर में बीती रात हुई इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि घर के लोग खाना खाने के बाद सोने जा रहे थे. 8 साल की बच्ची आराध्या अपना होमवर्क कर रही थी. दरवाजा खटखटाने की आवाज सुन बच्ची ने जब दरवाजा खोला तो बदमाशों ने पूछा कि कृष्णा सिंह कहां है. बच्ची ने कहा नहीं पता. इतना कहते है बदमाश घर में घुसने लगे. घर के बाकी लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस बीच बदमाशों ने हथियार निकाल लिया और बच्ची को गोली मार दी. और वहां से फरार हो गए. इस गोलीबारी की घटना के बाद उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की कार्रवाई जारी है.
''रात 9 बजे के करीब 4 लोग घऱ पर आए और दरवाजा खटखटाया. मेरी बेटी ने जैसे ही दरवाजा खोला तो उन लोगों ने पूछा कि कृष्णा सिंह कहा हैं. मेरी बेटी ने कहा कि वो घर पर नहीं हैं. मना करने पर भी वे लोग घर में घुस गए. परिवार ने विरोध किया तो उन लोगों ने हथियार निकाला और बेटी को गोली मार दी. इसके बाद वे लोग भाग गए.'' - कृष्णा सिंह, बच्ची के पिता
जमीन विवाद में भाई की हुई थी हत्या : रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंड गांव निवासी कृष्णा सिंह का उनके गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा है. जानकारी के मुताबिक कुल 25 एकड़ जमीन का विवाद है. इस विवाद में पहले भी गोलीबारी की गई है. इसके पहले गोलीबारी में कृष्णा सिंह और उनके भाई पर चार साल पहले भी गोलीबारी की गई थी. जिसमें कृष्णा सिंह के भाई की मौत हो गई थी. साथ ही कृष्णा सिंह को भी गोली लगी थी.
''आज सुबह 4 बजे अपराधियों में घर में घुसकर एक 8 साल की बच्ची को गोली मार दी. बच्ची के कंधे में गोली लगी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी जो थानाध्यक्ष के प्रभार में है, घटनास्थल पर पहुंचे. अनुसंधान के लिए एफएसएल की टीम पर मौके पर पहुंची और साक्ष्य लिया गया है. मामला संदिग्ध है, जांच के बाद हु कुछ कहा जा सकता है.'' - प्रमोद कुमार, एसपी भोजपुर