भोजपुर: बिहार में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई जिले जलमग्न हो चुके है. वहीं भोजपुर में भी बाढ़ ने अपना विकराल रुप दिखाया है. गंगा और सोन नदी उफान पर है, जिसके चलते भोजपुर जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में है. आरा-सलेमपुर मार्ग पर बाढ़ का पानी आ जाने और पुल धसने की वजह से आवागमन बाधित हो गया है.
ऊंची जगहों पर लेना पड़ रहा शरण
भोजपुर जिला के मुख्यालय स्थित रमना मैदान, सदर अस्पताल सहित कई सरकारी संस्थानों में बारिश का पानी घुसने की वजह से जलजमाव हो गया है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है और मवेशियों को भी काफी परेशानी हो रही है. जिसकी वजह से लोग ऊंची जगहों पर अपने मवेशियों के साथ शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
स्थानीय लोगों का कहना है कि 4 दिन से हो रही बारिश के बाद मंगलवार को बारिश रुकी है. लेकिन जिला प्रशासन सुध तक लेने नहीं आया. बाढ़ का पानी और पुल धसने की वजह से सभी ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.