ETV Bharat / state

Bhojpur Crime News: जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार - Firing In Arrah

बिहार के भोजपुर में जमीन विवाद में एक भाई ने दूसरे पर गोली चला दी. नवादा थाना क्षेत्र में 7 कट्ठा जमीन के लिए भाई ने भाई पर गोली चला दिया. जिसमें एक अधेड़ भाई बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी ने अपने ही सगे भाई और भतीजों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर में जमीन विवाद में गोलीबारी
भोजपुर में जमीन विवाद में गोलीबारी
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 2:28 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में गोलीबारी (Firing In Arrah) की गई. नवादा थाना अंतर्गत अहिपुरवा वार्ड नंबर 29 में महज 7 कट्ठा जमीन के विवाद में हथियारबंद लोगों ने एक अधेड़ को गोली मार दिया. तभी स्थानीय लोगों ने जख्मी अधेड़ व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर पूछताछ करने लगी. तब जख्मी व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई और भतीजों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया. जहां पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ं- भोजपुर में अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौके पर मौत

जमीन विवाद में मारपीट: शहर के गांधीनगर मुहल्ले में सिर्फ सात कट्ठा जमीन के लिए गोलीबारी की गई. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा वार्ड नंबर 29 में 7 कट्ठा जमीन के लिए दो भाइयों में कई दिनों से विवाद चल रहा था. तभी आज बड़े भाई सतेन्द्र सिंह और उसके लड़के सुमित रंजन के साथ छोटे लड़के राजीव रंजन ने जबरदस्ती जमीन पर दखल कर करकट लगा रहा था.

मारपीट के बाद गोलीबारी: जानकारी मिलते ही वहां पर विरोध करने पहुंचे मंझले भाई जितेन्द्र सिंह और छोटे भाई वीरेंद्र सिंह पहुंच गए. इसी बीच बात बढ़ गई. इसके साथ ही मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसी दौरान सतेंद्र सिंह और उनके दोनों लड़कों ने अपने लाइसेंसी हथियार से अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. इसी अंधाधुध फायरिंग में जितेन्द्र सिंह को गोली मार दी. तभी वे बुरी तरह से जख्मी हो गये.

घायल का इलाज जारी: नवादा थाना प्रभारी के मुताबिक यह गोलीबारी जमीन विवाद के आपसी विवाद में हुआ. दोनों पक्षों में मारपीट के बाद एक भाई ने दूसरे भाई पर गोलीबारी कर दी. तब घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है. जबकि चिकित्सक डॉ विकास के अनुसार जख्मी व्यक्ति को एक गोली जांघ में लग गई. जिसे ऑपरेशन कर गोली निकाला जा रहा है.

"जमीन विवाद में आपसी विवाद हुआ था. इसी बीच दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट शुरू हो गई. तभी गुस्से में एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है". - थाना प्रभारी

भोजपुर: बिहार के आरा में गोलीबारी (Firing In Arrah) की गई. नवादा थाना अंतर्गत अहिपुरवा वार्ड नंबर 29 में महज 7 कट्ठा जमीन के विवाद में हथियारबंद लोगों ने एक अधेड़ को गोली मार दिया. तभी स्थानीय लोगों ने जख्मी अधेड़ व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर पूछताछ करने लगी. तब जख्मी व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई और भतीजों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया. जहां पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ं- भोजपुर में अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौके पर मौत

जमीन विवाद में मारपीट: शहर के गांधीनगर मुहल्ले में सिर्फ सात कट्ठा जमीन के लिए गोलीबारी की गई. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा वार्ड नंबर 29 में 7 कट्ठा जमीन के लिए दो भाइयों में कई दिनों से विवाद चल रहा था. तभी आज बड़े भाई सतेन्द्र सिंह और उसके लड़के सुमित रंजन के साथ छोटे लड़के राजीव रंजन ने जबरदस्ती जमीन पर दखल कर करकट लगा रहा था.

मारपीट के बाद गोलीबारी: जानकारी मिलते ही वहां पर विरोध करने पहुंचे मंझले भाई जितेन्द्र सिंह और छोटे भाई वीरेंद्र सिंह पहुंच गए. इसी बीच बात बढ़ गई. इसके साथ ही मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसी दौरान सतेंद्र सिंह और उनके दोनों लड़कों ने अपने लाइसेंसी हथियार से अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. इसी अंधाधुध फायरिंग में जितेन्द्र सिंह को गोली मार दी. तभी वे बुरी तरह से जख्मी हो गये.

घायल का इलाज जारी: नवादा थाना प्रभारी के मुताबिक यह गोलीबारी जमीन विवाद के आपसी विवाद में हुआ. दोनों पक्षों में मारपीट के बाद एक भाई ने दूसरे भाई पर गोलीबारी कर दी. तब घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है. जबकि चिकित्सक डॉ विकास के अनुसार जख्मी व्यक्ति को एक गोली जांघ में लग गई. जिसे ऑपरेशन कर गोली निकाला जा रहा है.

"जमीन विवाद में आपसी विवाद हुआ था. इसी बीच दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट शुरू हो गई. तभी गुस्से में एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है". - थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.