भोजपुरः बिहार के भोजपुर (Crime In Bhojpur) में रविवार को क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हो गया. इसी बीच हुई गोलीबारी में क्रिकेट खेल रहे दो युवक जख्मी (Firing During Cricket Match) हो गए. मामला जगदीशपुर थाना के हरि गांव खेल मैदान का है. दोनों घायल युवकों को जख्मी हालत में आरा सदर अस्पताल ले जाया गया. दोनों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- जमुई में नकाबपोश अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक को मारी चार गोलियां, गंभीर हालत में PMCH रेफर
बताया जा रहा है कि जहां कौरा और हरिगांव के युवकों के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. तभी अचानक खेल के दौरान हुए विवाद में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच मारपीट और गोलीबारी शुरू हो गई. फायरिंग में कौरा की टीम से क्रिकेट खेल रहे दो युवकों को गोली लगी (Firing While Playing Cricket). दो युवक 23 वर्षीय विवेक कुमार और 29 वर्षीय राहुल कुमार जख्मी हो गए. जख्मी विवेक कुमार के पैर में गोली लगी है, वहीं राहुल के सिर से छूते हुए गोली निकल गई.
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. जिसके बाद आसपास मौजूद लोग तत्काल दोनों जख्मी युवक को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित कौरा गांव के ग्रामीणों ने कौरा बाजार को बंद करा दिया और बाजार पर हो हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जगदीशपुर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, एक की मौत
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP