ETV Bharat / state

भोजपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों का हमला, ASI समेत 6 पुलिसकर्मी घायल - Attack On Police In Bhojpur

भोजपुर में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब धंधेबाज और ग्रामीणों ने हमला कर गिरफ्तार आरोपी को (Attack On Excise Department team in Bhojpur) छुड़ा लिया. घटना में एक एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना जगदीशपुर प्रखंड के धनगाई थाना क्षेत्र के बोथा टोला गांव की है.

उत्पाद विभाग की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
उत्पाद विभाग की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 4:37 PM IST

भोजपुर : बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद सरकार और सिस्टम दोनों सख्त है. बिहार के भोजपुर में मंगलवार की देर रात शराब माफियाओं के खिलाफ (Liquor Mafia Attacked On Police in Bhojpur) छापेमारी की कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं के साथ ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसमें एक एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना जगदीशपुर प्रखंड के धनगाई थाना क्षेत्र के बोथा टोला गांव की है.

ये भी पढ़ें : छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों का हमला, जवान सहित दो घायल

हमलावरों ने पत्थर बरसा कर आरोपी को छुड़ाया : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर प्रखंड के धनगाई थाना पुलिस को अवैध शराब के निर्माण और बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस बोधा टोला गांव के एक घर में छापेमारी करने के लिए पहुंची. इस दौरान पुलिस शराब मामले में लिप्त बोधा टोला निवासी गुड्डू चौधरी को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा कर थाना ले जा रही थी. तभी उसके परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थर बरसा कर आरोपी को छुड़ा लिया.

अस्पताल में चल रहा इलाज : शराब माफिया और ग्रामीणों ने हमलाकर थाने की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना में धनगाई थाने में तैनात एएसआई विपिन कुमार, जवान अनिल कुमार, ललन सिंह, रविन्द्र सिंह, नीरज कुमार और अशोक कुमार घायल (Attack On Police In Bhojpur) हो गए. सभी घायल पुलिसकर्मियों को जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया. इधर घटना में एक ग्रामीण युवक भी घायल है. घायल युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस बिना वजह युवक को शराब मामले में गिरफ्तार कर ले जा रही थी. जब विरोध किया गया तो पुलिस ने गाड़ी से उसे धकेल दिया. जिससे वह जख्मी हो गया है.

"शराब को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब के धंधे में संलिप्त लोगों ने हमला किया है. जिसमें एक एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हैं. पुलिस फिलहाल हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है. ग्रामीणों का आरोप को निराधार है." -सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी, थानाध्यक्ष, धनगाई

भोजपुर : बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद सरकार और सिस्टम दोनों सख्त है. बिहार के भोजपुर में मंगलवार की देर रात शराब माफियाओं के खिलाफ (Liquor Mafia Attacked On Police in Bhojpur) छापेमारी की कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं के साथ ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसमें एक एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना जगदीशपुर प्रखंड के धनगाई थाना क्षेत्र के बोथा टोला गांव की है.

ये भी पढ़ें : छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों का हमला, जवान सहित दो घायल

हमलावरों ने पत्थर बरसा कर आरोपी को छुड़ाया : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर प्रखंड के धनगाई थाना पुलिस को अवैध शराब के निर्माण और बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस बोधा टोला गांव के एक घर में छापेमारी करने के लिए पहुंची. इस दौरान पुलिस शराब मामले में लिप्त बोधा टोला निवासी गुड्डू चौधरी को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा कर थाना ले जा रही थी. तभी उसके परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थर बरसा कर आरोपी को छुड़ा लिया.

अस्पताल में चल रहा इलाज : शराब माफिया और ग्रामीणों ने हमलाकर थाने की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना में धनगाई थाने में तैनात एएसआई विपिन कुमार, जवान अनिल कुमार, ललन सिंह, रविन्द्र सिंह, नीरज कुमार और अशोक कुमार घायल (Attack On Police In Bhojpur) हो गए. सभी घायल पुलिसकर्मियों को जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया. इधर घटना में एक ग्रामीण युवक भी घायल है. घायल युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस बिना वजह युवक को शराब मामले में गिरफ्तार कर ले जा रही थी. जब विरोध किया गया तो पुलिस ने गाड़ी से उसे धकेल दिया. जिससे वह जख्मी हो गया है.

"शराब को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब के धंधे में संलिप्त लोगों ने हमला किया है. जिसमें एक एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हैं. पुलिस फिलहाल हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है. ग्रामीणों का आरोप को निराधार है." -सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी, थानाध्यक्ष, धनगाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.