भोजपुर: भोजपुर की सात विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. जिले में 4 बजे तक सिर्फ 43.02 प्रतिशत ही रहा है.बूथों पर कम संख्या में वोटर्स पहुंचे. जबकि कई दिनों पहले ही जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था.
कम संख्या में पहुंच रहे मतदाता
जिले की सात विधानसभा सीटों में आरा विधानसभा सीट पर अभी तक 44 प्रतिशत मदतान हुआ है. संदेश में 38.5, बड़हरा में 48 प्रतिशत, अगिआंव-43.5, तरारी में 40.03, जगदीशपुर 45.2 और शाहपुर में 41.2 प्रतिशत मतदानन 3 बजे तक हो पाया है. केंद्रों पर चुनाव कर्मचारी और बूथ एजेंट वोटरों की राह देख रहे. लेकिन मतदाता मतदान केंद्रों तक बहुत धीमी गति और बहुत कम संख्या में पहुंच रहे थे.
कोविड-19 से बचाव को लेकर तैयारी
मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम भी लगाई गई . मतदान करने आ रहे लोगों को सबसे पहले सेनेटाइज की प्रक्रिया की गई. सैनिटाइजर के साथ-साथ एक हाथ में ग्लव्स दिया गया. उसके बाद वोटरों को मतदान करने की अनुमति दी गई.