ETV Bharat / state

भोजपुरः डॉ. अमरेंद्र आनंद पुलिसकर्मियों के बीच बांट रहे सुरक्षा सामग्री

शहर के कान, नाक और गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरेंद्र आनंद ने पुलिसकर्मियों के बीच सैनिटाइज, मास्क, साबुन और बिस्कुट का वितरण किया. साथ ही कोरोना से बचाव के तरीके भी बताए.

भोजपुर
भोजपुर
author img

By

Published : May 8, 2020, 9:10 AM IST

भोजपुरः कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ-साथ कुछ लोग अपने स्तर से जनता की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के कान, नाक और गला रोग के मशहूर डॉक्टर अमरेंद्र आनंद भी सामने आए. उन्होंने पुलिस कर्मी, अधिकारी और आम जन के बीच सैनिटाइज, मास्क, साबुन और बिस्कुट का वितरण किया.

'सरकार के निर्देशों को मानें'
इन मौके पर डॉक्टर अमरेंद्र आनंद ने बताया की करोना एक वैश्विक महामारी है. जिससे अब तक पूरे विश्व में लगभग 37 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और ढाई लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इसका कोई कारगर उपचार और वैक्सीन नहीं बना पाया है. मास्क पहनना, साबुन से बार-बार हाथ धोना और अपने-अपने घरों में रहना ही इससे बचने का उपाय है. उन्होंने कहा कि सभी को सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए.

भोजपुर
सामग्रियों का वितरण कराते डॉ. अमरेंद्र आनंद

लॉकडाउन का करें पालन
डॉ. अमरेंद्र आनन्द ने कहा कि लोगों की थोड़ी सी लापरवाही उनके परिवार और समाज के लिए घातक हो सकती है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें. उन्होंने संकट के समय में काम कर रहे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी और सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा बताते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

भोजपुरः कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ-साथ कुछ लोग अपने स्तर से जनता की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के कान, नाक और गला रोग के मशहूर डॉक्टर अमरेंद्र आनंद भी सामने आए. उन्होंने पुलिस कर्मी, अधिकारी और आम जन के बीच सैनिटाइज, मास्क, साबुन और बिस्कुट का वितरण किया.

'सरकार के निर्देशों को मानें'
इन मौके पर डॉक्टर अमरेंद्र आनंद ने बताया की करोना एक वैश्विक महामारी है. जिससे अब तक पूरे विश्व में लगभग 37 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और ढाई लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इसका कोई कारगर उपचार और वैक्सीन नहीं बना पाया है. मास्क पहनना, साबुन से बार-बार हाथ धोना और अपने-अपने घरों में रहना ही इससे बचने का उपाय है. उन्होंने कहा कि सभी को सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए.

भोजपुर
सामग्रियों का वितरण कराते डॉ. अमरेंद्र आनंद

लॉकडाउन का करें पालन
डॉ. अमरेंद्र आनन्द ने कहा कि लोगों की थोड़ी सी लापरवाही उनके परिवार और समाज के लिए घातक हो सकती है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें. उन्होंने संकट के समय में काम कर रहे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी और सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा बताते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.