ETV Bharat / state

भोजपुर: छठ पूजा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए दिशा-निर्देश - Chhath Puja

बिहार में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर है. जिलों के अधिकारी बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. लोगों से घरों में ही पूजा करने की अपील की जा रही है.

भोजपुर
भोजपुर
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 3:56 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 5:29 AM IST

भोजपुर: जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने छठ पर्व के तैयारियों को लेकर बैठक की. इस बैठक में निम्नांकित निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने स्थानीय छठ पूजा समितियों व नागरिक इकाईयों, वार्ड पार्षदों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर कोविड-19 के निर्गत निर्देशों का अनुपालन करने को कहा है.

घरों में छठ पूजा करने की अपील
जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लोगों से अपने घरों पर ही छठ पूजा करने की अपील की है. छठ महापर्व के आयोजन के दौरान मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छठ घाटों को सैनिटाईज कराने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
अर्ध्य देने के दौरान छठव्रती एवं अन्य लोग तलाब या गंगा नदी में डुबकी न लगायें, इसके लिए नदीं तालाबों-पोखरों में जल को चिन्हित करते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया .छठ घाट के आस-पास खाद्य पदार्थां का स्टाल नहीं लगाया जायेगा. कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर छठ घाटों पर किसी भी प्रकार का मेला, जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा. प्रखंड स्तर, थाना स्तर पर छठ पूजा समितियों के साथ बैठक करते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है. छठ घाटों पर जाने वाले आवामन के मार्गों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया.

घाटों पर की जाएगी व्यवस्था
नदी जलाशयों पर सुरक्षित जलस्तर तक मजबूत बल्लों से बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया गया. छठ घाट पर जाने वाले रास्तों में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने. शुद्ध पेयजल, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है. महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए टेन्टनुमा घेराबंदी भी करने को कहा गया है.

गोताखोरों की होगी तैनाती
भीड़ भाड़ वाले छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में वाच टावर एवं उद्घोशणा कक्कं, कंट्रोल रूम बनाने, नदियों तालाबों एवं अन्य जलाशयों में आवश्यकतानुसार नावों एवं प्रषिक्षित गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने, नावों के अवैध परिचालन पर प्रतिबन्ध रहेगा.

भोजपुर: जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने छठ पर्व के तैयारियों को लेकर बैठक की. इस बैठक में निम्नांकित निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने स्थानीय छठ पूजा समितियों व नागरिक इकाईयों, वार्ड पार्षदों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर कोविड-19 के निर्गत निर्देशों का अनुपालन करने को कहा है.

घरों में छठ पूजा करने की अपील
जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लोगों से अपने घरों पर ही छठ पूजा करने की अपील की है. छठ महापर्व के आयोजन के दौरान मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छठ घाटों को सैनिटाईज कराने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
अर्ध्य देने के दौरान छठव्रती एवं अन्य लोग तलाब या गंगा नदी में डुबकी न लगायें, इसके लिए नदीं तालाबों-पोखरों में जल को चिन्हित करते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया .छठ घाट के आस-पास खाद्य पदार्थां का स्टाल नहीं लगाया जायेगा. कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर छठ घाटों पर किसी भी प्रकार का मेला, जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा. प्रखंड स्तर, थाना स्तर पर छठ पूजा समितियों के साथ बैठक करते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है. छठ घाटों पर जाने वाले आवामन के मार्गों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया.

घाटों पर की जाएगी व्यवस्था
नदी जलाशयों पर सुरक्षित जलस्तर तक मजबूत बल्लों से बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया गया. छठ घाट पर जाने वाले रास्तों में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने. शुद्ध पेयजल, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है. महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए टेन्टनुमा घेराबंदी भी करने को कहा गया है.

गोताखोरों की होगी तैनाती
भीड़ भाड़ वाले छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में वाच टावर एवं उद्घोशणा कक्कं, कंट्रोल रूम बनाने, नदियों तालाबों एवं अन्य जलाशयों में आवश्यकतानुसार नावों एवं प्रषिक्षित गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने, नावों के अवैध परिचालन पर प्रतिबन्ध रहेगा.

Last Updated : Nov 16, 2020, 5:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.