भोजपुर: जिले के तरारी अग्निकांड में प्रभावित हुए परिवारों के बीच समाजसेवियों की ओर से जरूरत की चीजें वितरित की गई. समाजसेवियों ने पीड़ित लोगों को राशन जैसे चावल, दाल, आटा, तेल, सोयाबीन, नमक,साबुन और सब्जी बांटा. एसडीओ डॉ. सुनील कुमार की सूचना के बाद समाजसेवियों ने इनकी मदद की.
दरअसल, बीते 4 दिन पहले खाना बनाने के दौरान तरारी के महादलित बस्ती में अगलगी की घटना हुई थी. इस दौरान लगभग 20 परिवारों का सबकुछ बर्बाद हो गया. इसके बाद उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में समाजसेवियों ने उन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश की.
ये लोग रहे मौजूद
बता दें कि सीओ के चिन्हित किए जाने के बाद समाजसेवियों ने पीड़ित परिवारों की मदद की. इस दौरान जय सिंह, रवि गुप्ता, प्रवीण मिश्रा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान भी उन्होंने लगातार कई दिनों तक लगभग 850परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. इसकी जानकारी एसडीएम डॉ. सुनील कुमार को थी. एसडीएम ने उस काम को ध्यान में रखते हुए पीड़ित परिवार की मदद के लिए उनसे संपर्क किया.