भोजपुर: रविवार को 11 हजार 880 पदों के लिए सिपाही भर्ती की परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा को लेकर आरा स्टेशन पर परीक्षार्थियों की काफी भीड़ देखी गई. सिपाही भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थी जैसे-तैसे ट्रेनों में लटक कर अपने घर जाने को विवश दिखे.
आलम ये था कि स्टेशन पर कोई भी ट्रेन आती तो उसमें सवार होने के लिए यात्रियों में होड़ लगी दिखी. वहीं, कुछ परीक्षार्थी ट्रेन के इंजन पर भी चढ़ने का प्रयास करते नजर आए. हालांकि, स्टेशन पर मौजूद जीआरपी पुलिस और नवादा थाना थानाध्यक्ष ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार रितेश पांडे और काजल राघवानी के प्रोग्राम में जमकर चली कुर्सियां
सरकार ने नहीं दी कोई व्यवस्था
बता दें कि प्रदेश में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा हुई. परीक्षार्थी दूर-दराज से परीक्षा देने आरा अपने सेंटर पर पहुंचे थे. मौके पर मौजूद परीक्षार्थियों ने बताया कि सरकार ने स्पेशल ट्रेन के नाम पर उन्हें कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई है. जिस कारण उन्हें इस हालत में ट्रेनों में लटक कर यात्रा करने को मजबूर हैं.