भोजपुर: बिहार के भोजपुर ( Bhojpur ) जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े मछली कारोबारी समेत दो लोगों को गोली मार ( Fish Trader Shot In Ara ) दी. गोली लगने से मछली कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी एक घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर-करजा मोड़ के समीप की है. इस वारदात का मुख्य कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, आरा शहर के टाउन थाना के बिंद टोली निवासी मछली कारोबारी किशन बिंद उर्फ कृष्णा बिंद अपने दो दोस्तो मुन्ना यादव और विनोद कुमार के साथ जीतिया पर्व के लिए बड़हरा के केशोपुर गंगा नदी से मछली लाने गए थे.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप
मछली न मिलने पर तीनों वापस एक ही बाइक पर सवार होकर आरा की ओर आ रहे थे. तभी आरा-बड़हरा रोड पर इब्राहिमपुर-करजा पुल के पास घात लगाए बाइक सवार हथियार से लैस दो अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जो किशन बिंद के सिर और गले में लग गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
अंधाधुंध हुई गोलीबारी की इस घटना में दूसरे शख्स मुन्ना यादव के गर्दन में गोली लग गई. जिसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं बाइक पर सवार तीसरे शख्स विनोद कुमार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में कूद गया, जिससे वह सकुशल बच गया. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ हिमांशु कुमार सहित बड़हरा थाने की पुलिस हत्या की इस सनसनीखेज घटना की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, चार जख्मी, 2 की हालत गंभीर
घटना के संबंध में एसडीपीओ हिमांशु कुमार ने बताया कि मछली के कारोबार को लेकर हथियार बंद लोगों द्वारा दो लोगों को गोली मारी गई है. जिसमें एक की मौत हो गई और एक जख्मी है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में फायरिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.