भोजपुर: बिहार के भोजपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Bhojpur) हैं. ताजा घटना में 28 मई को दिनदहाड़े सरकारी कार्यालय के बाहर खड़े दिव्यांग सफाईकर्मी को बदमाशों ने गोली मार दी, और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना बिहियां थाना के मनरेगा कार्यालय के बाहर की है. गोलीबारी की इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल जख्मी को इलाज के लिए आरा सदर में भर्ती कराया. जहां गम्भीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Saran Crime News: अपराधियों ने दवा व्यापारी को मारी गोली, 2 लाख रुपए लूटकर फरार
सफाईकर्मी को अपराधियों ने मारी गोली: जख्मी सफाईकर्मी का नाम सनोज कुमार है. और उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है. बदमाशों ने उसके सीने में दो गोली मारी है. पीड़ित मूल रूप से तरारी थाना इलाके का निवासी है और फिलहाल बिहियां नगर पंचायत कार्यालय के पास रहता है. सनोज ने खुद के ऊपर हुई गोलीबारी में अपने पिता रामविलास डोम और उसके साथियों के शामिल होने का आरोप लगाया है. जख्मी के मुताबिक उसका अपने पिता से पैसों को लेकर एक महीना पहले विवाद हुआ था.
पिता पर बेटे को गोली मारवाने का आरोप: पीड़ित सनोज के अनुसार उसी पैसे लेने-देन के विवाद में शनिवार को उसके पिता ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल बिहियां थाने की पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. घटना के बाद घायल सनोज की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. उसको किसी अनहोनी की आशंका सता रही है.
'मेरे पति से उसके ससुर और एक आदमी से एक महीने पूर्व पैसे को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन बात खत्म हो गई थीऔर आज अचानक मनरेगा भवन के बाहर खड़े थे पति तब ही बाइक सवार तीन अपराधी आये और ताबड़तोड़ दो गोली मार कर मौके से फरार हो गए.' - ममता देवी, जख्मी सफाईकर्मी सनोज की पत्नी
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP